अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्टर इन दिनों लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। नसीरुद्दीन बीते कुछ दिनों में कई ऐसे बयान दे चुके हैं, जिस पर बवाल मचा हुआ है। वहीं, अब एक्टर ने नए खुलासे से हर किए को दंग रह गया था।
एक्टर ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कि उनके लिए इन अवॉर्ड्स का कोई महत्व नहीं है, और उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड को अपने वॉशरूम के हैंडल पर लटकाया हुआ है। फिल्मफेयर अवार्ड को इंडस्ट्री के लिए सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित माना जाता है।
मनोज बाजपेयी ने कही यह बात
मनोज बाजपेयी ने फिल्मफेयर को लेकर बात करते हुए कहा था, ‘फिल्मफेयर मेरे लिए हमेशा एक सपने जैसा रहा है। मैं फिल्मफेयर देखते हुए बड़ा हुआ हूं और मुझे इसे देखने में मजा आता था। लोगों को पहचान मिल रही है, यह एक अद्भुत काम है। फिल्मफेयर गर्व और उपलब्धि के सबसे बड़े क्षणों में से एक है। यह सबसे मूल्यवान हिस्सा है।’
सुभाष घई ने भी दी प्रतिक्रिया
सुभाष घई ने कहा कि, ‘फिल्मफेयर एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। हमें कोई भी पुरस्कार मिल रहा हो, इसका अनादर नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमारे सम्मान में दिया जाता है। मुझे कई बार नामांकित किया गया है, लेकिन इसे केवल तीन बार प्राप्त किया गया है। इसलिए इसमें नामांकन भी जीत के ही समान है।’
नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा था
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में कहा था कि ‘मुझे अवॉर्ड ट्रॉफियों में कोई मूल्य नजर नहीं आता। जब मुझे शुरुआती दिनों में मिले तो मैं खुश था, लेकिन फिर मेरे चारों ओर ट्रॉफियां जमा होने लगीं। देर-सवेर मैं समझ गया कि ये पुरस्कार लॉबिंग का परिणाम हैं। किसी को ये पुरस्कार उनकी योग्यता के कारण नहीं मिल रहे हैं इसलिए मैंने उन्हें पीछे छोड़ना शुरू कर दिया। मुझे उन पुरस्कारों पर गर्व नहीं है। मुझे मिले पिछले दो पुरस्कारों को लेने भी मैं नहीं गया था। इसलिए, जब मैंने एक फार्महाउस बनाया तो मैंने इन पुरस्कारों को वहां रखने का फैसला किया। जो भी वॉशरूम जाएगा, उसे दो-दो अवॉर्ड मिलेंगे, क्योंकि हैंडल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बने हैं।’