एंड टीवी के चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ कई वर्षों से भारतीय दर्शकों की पसंद बना हुआ है। ‘भाभी जी घर पर हैं’ में विभूति, मनमोहन तिवारी, अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, सक्सेना, हप्पू सिंह जैसे किरदार लोगों को खूब हंसाते हैं।’ भाभी जी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी का किरदार रोहिताश गौड़ निभा रहे हैं। इस सीरियल से पहले भी रोहिताश कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। पर ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से लोग उन्हें घर-घर में पहचानने लगे।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से की है पढ़ाई
मनमोहन तिवारी ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। एनएसडी से पढ़ाई पूरी करने के बाद रोहिताश एक्टर बनने के लिए मुंबई चले आए। रोहिताश बताते हैं मुंबई में उनका सफर आसान नहीं रहा, बॉलीवुड नगरी में काफी संघर्ष करना पड़ा।
कई सीरियल और फिल्मों में भी आ चुके हैं नजर
रोहिताश सब टीवी के सीरियल लापतागंज में भी नजर आ चुके हैं। सीरियल्स के अलावा रोहिताश फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीर सावरकर’ में रोहिताश गणेश सावरकर के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा रोहिताश पीके फिल्म में दिल्ली पुलिस के सिपाही का किरदार निभा चुके हैं। पर उन्हें असली पहचान एंड टीवी के ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से ही मिली।
असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं मनमोहन तिवारी
‘भाभी जी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी अनिता भाभी को निहारते नजर आते हैं। इतना ही नहीं असल जीवन में भी मनमोहन तिवारी एक भाभी को निहारा करते थे। मनमोहन तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया था,’जब मैं दिल्ली में रहा करता था तो हमारे घर के सामने एक भाभी जी छत पर कपड़े सुखाने आती थीं। मैं उन्हें निहारा करता था और कभी-कभी पूछ भी लिया करता था ‘और भाभी जी कैसी हैं, खाने में क्या बनाया है।’ मनमोहन तिवारी बिल्कुल इसी किरदार में सीरियल में भी नजर आते हैं।
सक्सेना का किरदार है बेहद पसंद
रोहिताश गौड़ कहते हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में एक से एक बढ़कर किरदार हैं। उन्होंने आगे कहा मुझे सबसे अच्छा किरदार सक्सेना का लगता है, जीवन में बेहद मैच्योर (परिपक्व) आदमी को पागल दिखाया गया है। रोहिताश गौड़ सक्सेना को इस सीरियल का सूत्रधार बताते हैं।

