‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम और ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर मनीषा रानी (Manisha Rani) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं और अपनी अदाओं से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। ऐसे में अब उन्हें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को टक्कर देते हुए देखा जा सकता है। मनीषा अपने लेटेस्ट वीडियो के लेकर चर्चा में हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस की अदाएं छाई हुई है।
दरअसल, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इससे अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और राशा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों स्टार किड्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच इसी मूवी से राशा का पहला सोलो सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं। ये मूवी का एक आइटम नंबर है, जिसका टाइटल ‘उई अम्मा’ है। इसमें राशा की अदाएं देख फैंस अपना दिल हार गए हैं। ऐसे में अब इसी गाने पर मनीषा रानी, राशा थडानी को टक्कर देते हुए नजर आ रही हैं। उनका एक धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
राशा थडानी ने इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है। इसमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस में सिजलिंग डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ‘उई अम्मा’ के हुक स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रही हैं। वो राशा को टक्कर दे रही हैं। मनीषा के डांस मूव्स के साथ ही उनके एक्सप्रेशन और अदाएं कमाल की हैं। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
राशा थडानी समेत लोगों ने दिए रिएक्शन
आपको बता दें कि मनीषा रानी का ‘उई अम्मा’ डांस मूव्स देखकर राशा थडानी भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने ‘याह’ लिखा है। फिर दूसरे कमेंट में लिखा, ‘लव दिस।’ इसके साथ ही अन्य यूजर्स की प्रतिक्रिया की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘पूजा भट्ट सही थीं कि मनीषा रानी एंटरटेनिंग हैं। लेकिन हीरोइन मैटेरियल नहीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘मनीषा रानी के फायर मूव्स। स्मूथ और परफेक्ट।’ इसी तरह से लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और मनीषा जमकर तारीफें बटोर रही हैं।
मनीषा रानी के कैप्शन ने खींचा ध्यान
इसके साथ ही मनीषा रानी के डांस मूव्स को तो लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इसके अलावा मनीषा रानी के डांस मूव्स के साथ ही उनके वीडियो के कैप्शन ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है। उन्होंने डांस वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘आप लोग डर गए या पिघल गए?’ कुछ लोगों ने उनके कैप्शन पर भी कमेंट किया है कि वो पिघल गए।
‘इमरजेंसी’ से होगी ‘आजाद’ की टक्कर
बहरहाल, अगर राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से है। कंगना की फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाना था लेकिन, वो विवादों की वजह से रिलीज नहीं हो पाई। ऐसे में अब इसे सेंसर बोर्ड से इस साल 17 जनवरी को रिलीज किए जाने की डेट मिली है। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है।
