बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नेपाल में युवा प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

जेनज़ी का ये प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब नेपाल सरकार ने फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

मनीषा खुद नेपाल की रहने वाली हैं और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रक्त सने जूते की तस्वीर साझा करते हुए नेपाली भाषा में लिखा: “आजको दिन नेपालका लागि कालो दिन हो- जब जनताको आवाज, भ्रष्टाचारविरुद्धको आक्रोश र न्यायको मागलाई गोलीले जवाफ दिइयो।”

‘कौन सा करियर खाया मैंने?’ ‘दबंग’ डायरेक्टर के इल्जाम के बीच सलमान खान का बिग बॉस से वीडियो वायरल

इसका हिंदी अनुवाद है: “आज नेपाल के लिए काला दिन है- जब लोगों की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्सा और न्याय की मांग को गोलियों से जवाब दिया गया।”

Navratri 2025: ‘स्वर्ग से चलली महारानी’ – नवरात्रि से पहले छाया अंकुश राजा का भोजपुरी देवी गीत

इस हिंसा के दौरान अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। मनीषा ने इस घटना को नेपाल के लोकतंत्र और जनता की आवाज के लिए एक काला दिन कहा है।

यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू