फिल्म संजू और लस्ट स्टोरीज से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली मनीषा कोईराला ने  16 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। उनकी बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की। शाहरूख खान, रेखा, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मान्यता दत्त, निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा, मनीषा की मां सुषमा कोईराला और उषा काकड़े ने इस पार्टी में शिरकत की।

मनीषा की इस बर्थ डे पार्टी में कई खास चीज़ें देखने को मिली। एक वीडियो में रेखा, मनीषा को गले लगाते हुए देखी जा सकती है। बॉलीवुड में मनीषा और रेखा की गहरी दोस्ती है। इसके अलावा शाहरूख खान त्रिनिदाद एंड टोबैगो से खास तौर पर मनीषा के बर्थ डे में शामिल होने के लिए मुंबई आए। शाहरूख दरअसल वहां कैरेबियन प्रीमियर लीग अटेन्ड करने गए थे। आईपीएल के अलावा शाहरूख ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी एक टीम खरीदी हुई है।

#rekha for #manishakoirala birthday bash @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

मनीषा कोइराला ने ऐसा दौर भी देखा है जब उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझना पड़ा था लेकिन उन्होंने इस बीमारी पर जीत हासिल करते हुए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है। गौरतलब है कि मनीषा कोइराला का संबंध नेपाल की नामी पॉलिटिकल फैमिली से रहा है।

सोर्स : इंडियन एक्सप्रेस
सोर्स : इंडियन एक्सप्रेस

मनीषा कोइराला के दादा न सिर्फ एक फ्रीडम फाइटर रहे हैं बल्कि वो नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। उन्होंने अपने करियर के शिखर पर सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। दिल से में उनकी शाहरूख के साथ जोड़ी को खूब सराहा गया था। इसके अलावा वे आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुकी हैं।  वे जल्द ही अमेरिका की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आईविटनेस के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं। साथ ही वह संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ में भी नजर आएंगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/