फिल्म प्रोड्यूसर मनीष शाह ने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन पर अनप्रोफेशनलिज्म का आरोप लगाया है। अपनी क्यूटनेस, मुस्कुराहट और मासूमियत से हर किसी के दिलों में जगह बनाने वाले चॉकलेटी बॉय की छवि से मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। मनीष शाह ने खुलासा किया कि अभिनेता ने अल्लू अर्जुन-स्टारर ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की हिंदी रीमेक ‘शहजादा’ से बाहर निकलने की धमकी दी है।
इस साउथ इंडियन फिल्म के हिंदी डब वर्जन की थिएटरिकल रिलीज को अचानक कैंसिल कर दिया गया और मनीष ने अपने टीवी चैनल पर फिल्म की शुरुआत करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह अल्लू अर्जुन और अन्य निर्माताओं के साथ अपने रिश्ते के कारण टूट गए, न कि कार्तिक के कारण, जो कि ऐसे कोई बॉलीवुड अभिनेता हैं जिसे वह जानते तक नहीं हैं।
उन्होंने indiatoday.in को बताया कि अगर कार्तिक आर्यन प्रोजेक्ट के बीच में इसके छोड़कर चले गए होते तो ‘शहजादा’ के निर्माताओं को 40 करोड़ रुपये का नुकसान होता। उन्होंने कहा, “यह उनके लिए बेहद गैर-पेशेवर था”। मनीष ने यह भी दावा किया कि इस वजह से उन्हें 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि हिंदी-डब संस्करण हाल ही में अल्लू-स्टारर पुष्पा: द राइज से बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ डबिंग पर 2 करोड़ रुपये खर्च किए।”
शहजादा का निर्माण भूषण कुमार और अमन गिल के सहयोग से अल्लू अरविंद द्वारा किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक किसी विवाद में फंस गए हैं। अभिनेता ने ‘दोस्ताना 2’ पर धर्मा प्रोडक्शंस से नाता तोड़ लिया, जिसके लिए उन्होंने कुछ हिस्सों की शूटिंग भी की थी। धर्मा ने एक बयान में ब्योरा देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इस मामले पर ‘सम्मानजनक चुप्पी’ बनाए रखेगा।
कार्तिक आर्यन अक्सर नकारात्मक प्रेस पर टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अब उन्हें परेशान नहीं करता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स थ्रिलर ‘धमाका’ में देखा गया था। इसके साथ ही उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइम में हैं, जिनमें ‘भूल भुलैया 2’ भी शामिल है। ‘भूल भुलैया 2’ अक्षय कुमार की इसी टाइटल की फिल्म का सीक्वल है।