Manish Malhotra Diwali Party 2025: अगले हफ्ते पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा और बॉलीवुड में इसका जश्न अभी से शुरू हो गया है। हाल ही में बी-टाउन के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें करीना कपूर, हेमा मालिनी, अर्जुन कपूर, बॉबी देओल, उर्मिला मातोंडकर, काजोल और टाइगर श्रॉफ समेत कई सितारों ने हिस्सा लिया। कई सेलेब्स ने अपने एथनिक लुक से पार्टी में लाइमलाइट लूट ली।

व्हाइट आउटफिट में करीना ने लूटी महफिल

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बेबो ने व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहन कर अपना जलवा बिखेरा। मिनिमल मेकअप, बालों में बन और माथे पर बिंदी लगाते हुए उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया।

सज-धज कर पहुंचीं रेखा

दिवाली पार्टी में दिग्गज अभिनेत्री रेखा का लुक काफी चर्चा में रहा। वह इवेंट में येलो और ऑरेंज कॉम्बिनेशन वाली सिल्क साड़ी पहन कर पहुंचीं। इसके साथ उन्होंने माथा पट्टी, टीका, कानों में झुमके और भारी पहनते हुए अपना लुक पूरा किया।

एक साथ पहुंचे वीर-तारा

इस दिवाली पार्टी में सभी की निगाहें वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया पर आकर रुक गईं। दरअसल, दोनों पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने अभी तक इसे ऑफिशियल तौर पर तो स्वीकार नहीं किया, लेकिन कई मौकों पर वह एक-दूसरे के साथ नजर आए और दोनों ने एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया।

सिल्वर कलर ड्रेस में खूबसूरत लगीं उर्मिला

बॉलीवुड की अदाकारा उर्मिला मातोंडकर भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं। इस दौरान वह सिल्वर कलर की ड्रेस पहने नजर आईं और उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।

हेमा मालिनी का छाया जादू

‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी भी मनीषा मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नजर आई है। उनके लुक को देख फैंस काफी खुश हो गए।

काजोल ने बेटी संग दिए पोज

दिवाली पार्टी में काजोल अपनी बेटी नीसा देवगन के साथ पहुंचीं। इस दौरान दोनों ने कैमरा के सामने साथ मिलकर पोज भी दिए। काजोल और नीसा ने साड़ी पहन कर पार्टी में चार चांद लगा दिए। उनका लुक लोगों को काफी अच्छा लगा। इन स्टार्स के अलावा ईशान खट्टर, सिद्धार्थ मल्होत्रा में भी नजर आए।

रितेश देशमुख-जेनेलिया देशमुख

बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने मनीषा मल्होत्रा की पार्टी को खास बना दिया है। दोनों ने साथ मिलकर पैप्स के कैमरा में पोज भी दिए।