बॉलीवुड एक्ट्रेस और लॉकअप फेम मंदाना करीमी अपने डांस वीडियो को लेकर विवादों में आ गई हैं। उनके फैंस उन्हें अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं। दरअसल मंदाना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बुर्का पहनकर ट्वर्क करती दिख रही हैं। जिसे लेकर लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मंदाना ने बुर्के का मजाक बनाया है।
वीडियो में मंदाना ने किए हॉट मूव्स: मंदाना करीम का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मंदाना काले रंग का बुर्का पहने एक शॉपिंग स्टोर में नजर आ रही हैं। मंदाना ने अपने चेहरे को आधा ढका हुआ है और हाथ में मोनोकिनी लिए कमर को मटकाते हुए ‘द बीटनट्स शाकाबूम’ गाने पर हॉट मूव्स करती दिख रही हैं। वीडियो तुर्की के इस्तांबुल में किसी स्टोर का बताया जा रहा है।
ये वीडियो मंदाना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन भी डाला है, जिसमें लिखा है,”इस वीडियो पर उन्होंने कैप्शन दिया, ‘काश हिजाब के साथ शूटिंग करना इस बीटीएस जितना आसान होता। कोई नफरत नहीं, सिर्फ कुछ लोग ही शूट कर रहे हैं।” वीडियो देख कई यूजर्स ने मंदाना की तारीफ की है, लेकिन ज्यादातर लोग नफरत भरे कमेंट्स कर रहे हैं।
यूजर्स को आया गुस्सा: एक यूजर ने लिखा,”शर्म आनी चाहिए। इस तरह हिजाब का अनादर मत करो। कम से कम ऐसी हरकत करने से पहले एक बार सोच तो लेतीं।” सरफराज शेख नाम के यूजर ने लिखा,”अनफॉलो, बुर्के के साथ मजाक मत करो।” मेहदी नाम के यूजर ने लिखा,”कुछ रुपयों के लिए खुद के धर्म का मजाक बना रही हो।” अन्य यूजर ने लिखा,”अगर तुम सच्ची मुस्लिम नहीं हो तो हिजाब का मजाक बनाना बंद करो। तुम बुर्का पहने ऐसा डांस करके धर्म की भावनाओं का अपमान कर रही हो।”
लॉकअप में किया था चौकाने वाला खुलासा: गौरतलब है कि मंदाना करीमी हाल ही में कंगना के शो ‘लॉकअप’ का हिस्सा रही हैं। जहां उन्होंने खुद के जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया था। मंदाना ने बताया था कि अपने पति से अलग होने के बाद वो एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं।
एक्ट्रेस ने बताया कि वो और उनके बॉयफ्रेंड ने अपने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला लिया। लेकिन जब वो प्रेगनेंट हुईं तो वो पीछे हट गया। जिसके बाद मंदाना को अबॉर्शन कराना पड़ा। ये बात बताते हुए मंदाना भावुक हो गई थीं।
