बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड के दबंग खान की जान पर खतरा मंडरा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, कुछ दिन पहले एक मैसेज मुंबई पुलिस के पास भी आया था, जिसके बाद सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी भी दी गई, लेकिन अब मैसेज भेजने वाले शख्स ने माफी मांगी है और कहा है कि मैसेज गलती से चला गया था।

21 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी नंबर से मैसेज मिला है, जिससे कुछ दिन पहले सलमान खान को धमकी मिली थी। तब उसने धमकी देते हुए 5 करोड़ की मांग की थी और माफी मांगी है। जब नंबर की लोकेशन का पता लगाया गया तो वो झारखंड का निकला और एक टीम उसे पकड़ने के लिए तुरंत रवाना हुई।

कब मिली थी धमकी?

18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिला था। जिसमें एक्टर से 5 करोड़ मांगे थे और कहा था कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।

मैसेज में लिखा था, “इसे हल्के में मत लेना, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहता है तो उसे 5 करोड़ देने होंगे। अगर उसने नहीं दिए तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।” पुलिस के मुताबिक शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया था।

बता दें कि इन धमकियों के कारण सलमान खान और उनका पूरा परिवार काफी परेशान है। सलमान खान को y+ सुरक्षा दी गई है और उनके बांद्रा स्थित घर और पनवेल में उनके फार्म हाउस के आसपास भी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। उनके घर के आसपास वाले इलाके में चेहरे की पहचान करने के लिए हाई रिज़ॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।