बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने 80 और 90 के दशक में अपनी कॉमेडी से लोगों का भरपूर्ण मनोरंजन किया है। अपने दम पर सिनेमा में पहचान बनानी वाली गुड्डी मारुति को पर्दे पर देखते ही लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे।

गुड्डी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने उस दौर के लगभग सभी एक्टर और एक्ट्रेस के साथ काम किया है। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में गुड्डी ने कई एक्टरों के राज खोले हैं। गुड्डी मारूति ने बताया कि सेट पर कौन सा एक्टर लेट आता था, और कौन उनके साथ ठीक बर्ताव करता था। लेकिन ममता कुलकर्णी को लेकर गुड्डी मारूति ने चौंकानेवाला खुलासा किया है।

ममता कुलकर्णी करती थीं बुरा बर्ताव

बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में गुड्डी मारुति से पूछा गया कि ‘क्या महिला एक्ट्रेस के उनके साथ भी नखरे होते थे। उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि चूंकि वे उनसे कॉम्पिट नहीं कर रही थीं, इसलिए उनके साथ कभी भी किसी ने बुरा बर्ताव नहीं किया था। इसी के साथ एक्ट्रस ने ममता कुलकर्णी के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए कहा कि मैंने एक मैग्जीन में कुछ कहा था, जिसे गलत तरीके से लिया गया। उसके बाद वो मुझसे कुछ खास अच्छा बर्ताव नहीं करती थीं। यह उनका बहुत मूर्खता से भरा फैसला था। एक्ट्रेस ने बताया कि ममता स्वभाव से वैसे भी काफी घमंडी थीं।’

गोविंदा के लिए कही यह बात

एक्ट्रेस ने आगे गोविंदा के बारे में बात करते हुए कहा कि गोविंदा हमेशा सेट पर देर से आते थे। उनका यह रोज का था। जो भी उन्हें कास्ट करता, वह जानता था कि वह सेट पर देर से ही आएंगे। गुड्डी ने कहा कि ‘मेकर्स इस चीज को लेकर हमेशा टेंशन में रहते थे, लेकिन हम बहुत एंजॉय करते थे। हम सेट पर आकर तैयार हो जाते थे और सेट पर उनका इंतजार करते हुए ताश खेलते थे।’

अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘देरी के बावजूद मुझे नहीं लगता कि कभी भी किसी प्रोड्यूसर ने उनसे सवाल करने की हिम्मत की। हर कोई उनकी इस आदत का आदि हो गया था। सेट पर सभी लोग उनके हिसाब से अपना-अपना टाइम एडजस्ट करते थे। गोविंदा को साइन करने वाले का दिल मजबूत होना चाहिए। वह इसके लिए जाने जाते थे, लेकिन इस बात कारण कभी पता नहीं चला कि आखिर वो देर से क्यों आते थे।’