Mamangam movie review, rating, and release UPDATES:साउथ इंडियन फिल्म ममंगम (Mamangam) आज यानी 12 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। बिग बजट में बनी इस फिल्म को एम पद्मकुमार ने बनाया है। इससे पहले इस फिल्म को संजीव पिलई बना रहे थे। लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए पद्मकुमार को चुना गया। इस फिल्म की कहानी Mamankam festival के इर्द गिर्द घूमती है। ये कहानी सुसाइड वारियरर्स की कहानी को बयां करती है।
इस फिल्म के ऊपर काफी पैसा बहाया गया है। ट्रेलर में भी फिल्म के एक से बढ़कर एक शॉट्स और फाइटिंग सीन देखने को मिले। जिन्हें देख कर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। Mamangam का ऐसे में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। अब जाकर फिल्म रिलीज हुई है। लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। तो वहीं लोग इस फिल्म के फर्स्ट हाफ को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। फिल्म के पब्लिक और क्रिटिक रिव्यूज कुछ ही देरी में सामने आएंगे:-
साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ममंगम केरल के त्योहार पर आधारित फिल्म है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस फिल्म का बजट बाहुबलि के बजट से भी ज्यादा है। इसके लिए भव्य सेट तैयार किया गया है। एक्शन और डायलॉग डिलिवरी की तारीफ फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श भी कर चुके हैं।
फैंस कह रहे हैं कि फिल्म की कहानी अनएक्सपेक्टिड हैं। क्या ब्रिलियंट फिल्म है। फर्स्ट हाफ शानदार है। सभी की एक्टिंग शानदार है। एक्टर्स इसमें वर्सटाइल लग रहे हैं। फाइटिंग सीन्स धांसू हैं।
फैंस इस फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। ऐसे में एक फैन ने कहा कि 'आपने बाहुबली को एंकरेज किया था अब आपकी फिल्म भी धमाकेदार हिट होगी। हम आशा करते हैं कि आपकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो।'
Mamangam मेकर्स को लगातार डर सता रहा है कि कहीं ये फिल्म ऑनलाइन लीक न हो जाए। ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर्स पहले ही अपनी अपील लेकर मद्रास हाईकोर्ट जा पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने हाईकोर्ट से गुजारिश की कि कोर्ट पाइरेट वेबसाइट्स और टेलीग्राम चैनल्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लें
mamangam ने एडवांस बुकिंग में मारी बाजी: फिल्म देखने के लिए फैंस इतने उतावले थे की इस फिल्म की ढेर सारी एडवांस बुकिंग हुई हैं। केरला में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म धमाकेदार कमाई करके दिखाएगी।
फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट रामेश बाला ने ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर कहा- 'mamangam को लेकर मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट से दरख्वास्त की है कि पाइरेटेड साइट्स पर कड़ा एक्शन लिया जाए।
फिल्म Mamanam के लिए सब अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं । मेगास्टार की भी खूब तारीफें की जा रही हैं। लेकिन इस फिल्म की फीमेल एक्ट्रेस से दर्शक मायूस नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेसकी एक्टिंग में डेप्थ नहीं दिख रही है।
Mammukka के फैंस उनकी फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं। Mamanam के क्लाइमेक्स को बेहद शानदार बताया जा रहा है। दर्शक फिल्म देखने के लिए मॉर्निंग शो के लिए इंतजार करते दिखाई दिए। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए।
Mammukka स्टारर फिल्म Mamangam का क्लाइमेक्स सुपरहिट: दर्शकों को फिल्म Mamangam का क्लाइमेक्स बेहद शानदार लगा है। फैंस कह रहे हैं कि क्या एक्शन है फिल्म में सुपर पॉवर। कलाकारों की एनर्जी की खूब तारीफ हो रही है
यूके और यूरोपमें भी फिल्म के शोज लगे हैं। विदेशों से भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। केरला में इस पिल्म को 400 + स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 10 बजे से शो चलने शुरू हुए हैं। उम्मीदें हैं कि केरला में भी इस फिल्म को खूब वाहवाही मिलेगी। यूरोप
कई लोग इस फिल्म को बोरिंग बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि 'जैसे तैसे फिल्म का पहला पार्ट खत्म हुआ है। अभी दूसरे भाग के लिए कोई एक्साइटमेंट नहीं बची है।' हालांकि कुछ लोगोंको फिल्म का डायरेक्शन और लोकेशन काफी पसंद आए हैं। स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ हो रही हैं। साथ ही जंग के सीन को लेकर चर्चा हो रही है।
साउथ इंडियन फिल्म Mamangam को मॉर्निंग शो में देखने के लिए फैंस लाइन लगा रहे हैं। फर्स्ट हाफ अच्छा बताया जा रहा है। फिल्म को स्क्रीन पर देखना दर्शक काफी एंजॉ़य कर रहे हैं। इस फिल्म को पहले पद्मकुमार डायरेक्ट नहीं कर रहे थे। उनसे पहले संजीव पिलई ने इस फिल्म को बनाना था।