साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा का नाम किसी ना किसी कारण से लाइमलाइट में बना रहता है।  उन्होंने बहुत ही कम समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है।

हाल ही में एक्ट्रेस को उनकी फिल्म ‘अभ्युहम्’ में खूब पसंद किया गया था। अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विक्रम भट्ट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। विक्रम भट्ट ने उनसे एक एल्बम में काम कराया और फिर उसके पैसे नहीं दिए। इसके बाद जब उन्होंने पेमेंट के लिए विक्रम भट्ट को कॉल और मैसेज किया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया।

मालवी ने लगाया महेश भट्ट पर लगाया गंभीर आरोप

मालवी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि “मैंने बीते साल कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित एक गाने में विक्रम भट्ट प्रोडक्शन के साथ काम किया था। उस वक्त मैं साउथ की अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही थी। उसी दौरान विक्रम ने अपने प्रोडक्शन के साथ एक गाना ‘बर्बाद कर दिया’ के लिए मुझसे संपर्क किया था। इंडस्ट्री में भट्ट का नाम होने की वजह से मैंने अपने व्यस्त शेड्यूल में से इसके लिए समय निकाला। मैंने इस प्रोजेक्ट में काम किया और शूटिंग के बाद मैंने उन्हें भुगतान के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “इसके बाद मेरे बकाया भुगतान में वे देरी करते रहे। फिर मैंने भी इसे छोड़ दिया। कुछ समय बाद वीनस कंपनी ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि वे गाना रिलीज कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे इस गाने को प्रमोट करने के लिए कहा। इसके बाद मैंने फिर उनसे अपने भुगतान के लिए पूछा, लेकिन इस बार भी विक्रम भट्ट की तरफ से मुझे कोई जवाब नहीं मिला।”

किसी और को इस बात का सामना न करना पड़े

मालवी ने आगे बताया कि “हालांकि विक्रम ने बाद में मुझे संपर्क किया और मुझसे अपनी अलगी फिल्म में काम करने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। यहां बात मेरे सम्मान की थी। एक कालाकार बहुत मेहनत से काम करता है। मैं ये बात सिर्फ लोगों को जागरुक करने के लिए कर रही हूं। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि इस चीज का किसी और को सामना करना पड़े।” बता दें कि साल 2020 में एक्ट्रेस पर मुंबई के अंधेरी इलाक़े में टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला हुआ था। हमला करने वाला युवक एक्ट्रेस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। इनकार करने पर उसने यह क़दम उठाया था।