‘जन गण मन’, ‘लूसिफर’, ‘कोल्ड केस’ जैसा तमाम फिल्मों में नजर आ चुके मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) अपकमिंग फिल्म ‘विलायथ बुद्ध’ (Vilayath Buddha) के सेट पर शूटिंग के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गए और उनके पैर में चोट लग गई। अभिनेता के पैर में चोट लगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद एक्टर 26 जून यानी आज कोच्चि के हॉस्पिटल में अपने पैर की कीहोल सर्जरी कराएंगे। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, उन्हें ठीक होने के लिए कुछ हफ्तों के लिए काम से कुछ दिनों का ब्रेक लेना होगा।

एक्टर के पैर में लगी चोट

दरअसल एक्टर ‘विलायत बुद्ध’ के सेट पर एक एक्शन सीन को शूटि करने के दौरान घायल हुए थे। शूटिंग कोचीन के मरयूर में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सुबह 10:30 बजे हुई। बस के अंदर सीन की शूटिंग करते-करते उनके पैर में चोट लग गई। अभिनेता को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां उनका फौरन एक्सरे हुआ।

फिर उनको कोच्चि रेफर कर दिया गया। पृथ्वीराज को पूरी तरह से ठीक होने के लिए लगभग 2 से 3 महीने तक भी लग सकते हैं। हालांकि, अभी तक एक्टर या अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

साउथ की इन फिल्मों में आने वाले हैं पृथ्वीराज सुकुमारन

वर्कफ्रंट की बात करें तो पृथ्वीराज सुकुमारन के पास उनके करियर की अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, आदुजीविथम है। इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर आते ही फिल्म को ऑनलाइन लीक का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद, फिल्म के ट्रेलर ने नेटिज़न्स को काफी इंप्रेस किया।

सर्वाइवल ड्रामा आदुजीविथम, जो बेन्यामिन के इसी नाम के बेस्ट-सेलर उपन्यास पर आधारित है, ब्लेसी द्वारा निर्देशित है। इसके अलावा वह ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन कबीर की भूमिका निभा रहे हैं, इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनेता मोहनलाल के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एल2: एमपुरान’ की शुटिंग शुरू करेंगे, इस फिल्म का निर्देशन खुद एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन करने वाले हैं।