Malayalam Actor Mohan Raj Death: साउथ इंडस्ट्री से फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मलयालम एक्टर मोहन राज का बीते दिन 3 अक्टूबर को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 70 साल की उम्र में अपने घर पर अंतिम सांस ली है। वह पिछले काफी समय से पार्किंसन रोग और मधुमेह से पीड़ित थे और आयुर्वेदिक उपचार के लिए तिरुवनंतपुरम चले गए थे।
वहीं, एक्टर का अंतिम संस्कार आज यानी शुक्रवार 4 अक्टूबर को केरल में किया जाएगा। बता दें कि मोहन राज ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक के रूप फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपने करियर में लगभग 300 से भी ज्यादा अधिक फिल्मों में अभिनय किया था।
कीरिक्कदन बनकर छा गए थे मोहन राज
साल 1989 में आई फिल्म ‘किरीदाम’ में मोहन राज ने खलनायक ‘कीरिक्कदन जोस’ की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की। अपने करियर के दौरान उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। इसके बाद मोहन ने अपने करियर के आखिरी दौर में अपनी कॉमिक शैली को निखारने वाली भूमिकाएं निभाईं और टेलीविजन शो में भी बतौर अहम किरदार प्ले किए।
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
मोहन राज के निधन पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्य सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने शोक व्यक्त किया है। वहीं, फिल्म ‘किरीदाम’ में सेतु का किरदार निभाने वाले मोहन लाल ने भी अपने फेसबुक पर एक भावपूर्ण नोट शेयर किया है। अभिनेता ने लिखा कि किसी किरदार के नाम से पुकारा जाना और पहचाने जाना एक आशीर्वाद है, जो सिर्फ अभिनय के शिखर पर पहुंचने वाले कलाकार को ही मिल सकता है।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि किरीदाम में अमर ‘कीरिक्कदन जोस’ का किरदार निभाने वाले हमारे प्रिय मोहन राज हमें छोड़कर चले गए। मुझे कैमरे के सामने खड़े होकर सेतु का सामना करते हुए उनकी भव्यता याद है, जैसे कि यह कल की ही बात हो। आंखों में आंसू भरकर मैं अपने प्रिय मित्र को विदा करता हूं, जिन्होंने अपने निजी जीवन में अच्छाई और विनम्रता बनाए रखी। अभिनेता ममूटी ने भी मोहन राज के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
मोहन राज ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि दिवंगत अभिनेता मोहन राज ने फिल्म मुन्नम मुरा से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1991 में मिमिक्स परेड, साल 1993 में उप्पुकंदम ब्रदर्स, साल 1996 में हिटलर, 1997 में आराम थंपुरन, 1999 में पथराम, 2000 नरसिम्हम, 2007 मायावी और हेलो समेत कई फिल्मों में काम किया था।
