मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर ममूटी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी कोई भी फिल्म आती है तो उसे लेकर वो पहले ही मीडिया में छा जाते हैं। ऐसे में अब वो अपनी किसी फिल्म को लेकर हेडलाइन्स में नहीं हैं। बल्कि वो अपने स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। ममूटी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई कि उन्हें कोलन कैंसर है और वो इसके इलाज के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। ऐसे में अब इस खबर पर एक्टर की ओर से रिएक्शन सामने आया है। उनकी टीम ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जारी किया है। चलिए बताते हैं एक्टर की कैंसर की खबर की सच्चाई।

दरअसल, मलयालम एक्टर ममूटी को लेकर सामने आई कैंसर की खबर के बाद उनकी टीम की ओर से इस मामले पर रिएक्ट किया गया। अभिनेता की ओर से उनकी टीम ने स्टेटमेंट जारी किया वो एकदम ठीक हैं और स्वस्थ हैं। ममूटी की टीम ने मिड डे से बताया कि कैंसर की खबर फर्जी है। वो छुट्टी पर हैं। क्योंकि रमजान के लिए उपवास कर रहे हैं। इसकी वजह से उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल से भी ब्रेक लिया है। इस बयान में ये भी क्लियर किया गया कि मलयालम एक्टर ममूटी ब्रेक के बाद शूटिंग पर वापस लौट जाएंगे। वो मोहनलाल के साथ महेश नारायणन की फिल्म की शूटिंग करेंगे।

150 दिनों तक कई जगहों पर शूट होगा पहला शेड्यूल

गौरतलब है कि ममूटी और मोहनलाल के साथ महेश नारायणन अपनी अपकमिंग फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग श्रीलंका में कर करेंगे। ये 150 दिनों का शेड्यूल होगा और कई जगहों पर इसकी शूटिंग की जाएगी। इसमें श्रीलंका, लंदन, अबू धाबी, अजरबैजान, थाईलैंड, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, दिल्ली और कोच्चि सहित कई स्थान शामिल हैं। फिल्म में फहाद फासिल, नयनतारा और कुंचाको बोबन भी अहम रोल में हैं। अभी फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। इसका अस्थाई टाइटल MMMN है।

वहीं, पहले अफवाहें थी कि इस फिल्म में मोहनलाल कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि, महेश नारायणन ने इस अफवाहों का खंडन किया था और हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से कहा था कि सभी कलाकारों के पास एक्टिंग रने के लिए बहुत सारे कंटेंट के साथ मजबूत किरदार हैं। मोहनलाल को लेकर उन्होंने साफ किया था कि वो इसमें एक अहम भूमिका में होंगे।

ममूटी की अपकमिंग फिल्म

बहरहाल, अगर इसके अलावा ममूटी की फिल्मों की बात करें तो उनके पास एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बाजूका’ है। इसका निर्देशन दीनो डेनिस ने किया है। बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म है। इसे 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ममूटी की पिछली रिलीज गौतम वासुदेव मेनन की ‘डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स’ थी।

CineGram: ‘इतना डर लगे तो…’, जब हेमा मालिनी संग इंटीमेट सीन के दौरान घबरा गए थे नसीरुद्दीन शाह, ड्रीम गर्ल का ऐसा था रिएक्शन