मलाइका अरोड़ा और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर अपने रिश्ते को लेकर अक्सर खुलकर बात करते हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करने से पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि इसके लिए कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनके बीच बेशक उम्र का बड़ा फासला है, लेकिन बावजूद इसके उनके रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि दोनों अपने रिश्ते को आगे ले जाने के लिए तैयार है।
Malaika ने की अर्जुन की तारीफ
ब्राइड्स टुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया। उन्होंने कहा,”मुझे नहीं लगता अब ऐसे आदमी होते हैं। हमारी दुनिया टैग्स से इतनी ग्रस्त है… उम्र का अंतर है, लेकिन यह हमारे बीच कभी कोई मुद्दा नहीं रहा। मुझे लगता है कि वह अपनी उम्र के हिसाब से बहुत समझदार हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत फ्री और बेहद केयरिंग हैं। मुझे नहीं लगता कि अब ऐसे आदमी बनते हैं।”
एक्ट्रेस ने कहा कि वह अर्जुन को अपनी लाइफ में पाकर खुद को बहुत लकी महसूस करती हैं। मलाइका ने कहा,”हो सकता है कि मेरे पूरे जीवन में मेरी प्यार को लेकर गलत धारणा रही हो, लेकिन जब मैं उन्हें मिली मुझे उनके साथ लगाव महसूस हुआ और प्यार हो गया। अब मुझे पता चला कि प्यार क्या होता है।”
बता दें कि मलाइका और अर्जुन ने साल 2019 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। मलाइका ने साल 2017 में अरबाज खान के साथ तलाक लिया था, इसके बाद वह और अर्जुन एक दूसरे को डेट करने लगे। अब वह रिश्ते को आगे ले जाने के लिए भी तैयार हैं।
भले ही मलाइका की पहली शादी न चली हो, लेकिन वह अब भी शादी के रिश्ते पर विश्वास करती हैं। उन्होंने कहा,”लोग सोचते हैं कि मैं दोबारा शादी करने को लेकर घबराती हूं, लेकिन यह सच नहीं है। मैं इस बंधन में विश्वास करती हूं। मैं प्यार और कंपैनियशिप में विश्वास करती हूं। मैं ये तो नहीं कह सकती कि कब दोबारा शादी कर रही हूं, क्योंकि
शादी करने के लिए तैयार हैं मलाइका
मैं संस्था में विश्वास करता हूं, मैं प्यार और साहचर्य में विश्वास करता हूं… यह सब। मैं इस बात का जवाब नहीं दे सकता कि मैं दोबारा शादी कब करूंगा, क्योंकि मैं किसी के जीवन के कुछ पहलुओं को सरप्राइज के रूप में छोड़ने और बहुत अधिक योजना नहीं बनाने में विश्वास करता हूं। चीजों की योजना बनाना लगातार जीवन के आनंद को कम करता है,क्योंकि मैं जीवन को सरप्राइज मानती हूं और ज्यादा प्लानिंग करने में विश्वास नहीं रखती। प्लानिंग करने से जीवन का मजा खत्म हो जाता है। मैं अर्जुन के साथ अपना घर बसाना चाहूंगी और रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहूंगी।”