मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने आखिरदार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और उनके रिश्ते को टार्गेट करने वालों को करारा जवाब दिया है। अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in with Malaika) में मलाइका ने अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ अपने तलाक और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है।
अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और दोस्त अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) के साथ बातचीत करते हुए मलाइका ने अर्जुन के साथ रिश्ते पर हो रही ट्रोलिंग पर मुंह तोड़ जवाब दिया है। मलाइका पर आरोप लगते हैं कि वो अर्जुन की लाइफ बर्बाद कर रही हैं, उन्होंने अर्जुन को फंसाया है। इसपर मलाइका ने कहा,”मैं न सिर्फ उम्र में बड़ी हूं और अपने से छोटे लड़के को डेट कर रही हूं। मुझमें हिम्मत है। मैं उसकी लाइफ बर्बाद कर रही हूं न? तो मैं ये बता दूं कि मैं कोई उसका जीवन खराब नहीं कर रही हूं।”
ट्रोलर्स पर भड़कीं मलाइका
मलाइका ने कहा,”ऐसा नहीं है कि वो स्कूल जा रहा था और अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा था और मैंने उसे कहा कि मेरे साथ आओ। मेरा मतलब है कि हम डेट पर हैं, ऐसा नहीं कि हम क्लास बंक कर रहे हैं। मैंने उसे गलियों में पोकेमोन को पकड़ते वक्त नहीं पकड़ा। वो बड़ा हो चुका है, मर्द है वो। हम दोनों व्यस्क हैं।”
“अगर एक बड़ी उम्र का आदमी छोटी लड़की को डेट करे तो वो खिलाड़ी है। लेकिन अगर एक बड़ी उम्र की औरत कम उम्र के लड़के को डेट करे तो वो couger (40 साल या अधिक उम्र की महिलाएं जो अपने से कम से कम 10 साल छोटे लड़के को डेट करती हैं) है। ये सही नहीं है।
बता दें कि अर्जुन कपूर मलाइका के इस शो का हिस्सा नहीं थे तो उन्होंने मलाइका को एक प्यारा सा वीडियो मैसेज भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि मलाइका हमेशा कॉमेडी के मामले में मजे बांध देती है। और उन्हें याद दिलाया कि लोग पहले आप पर हंसेंगे और फिर आपके साथ हंसेंगे।”
अर्जुन ने भेजा दिल छू लेने वाला संदेश
अर्जुन ने वीडियो में कहा,”तुम ये जंग पहले से ही जीत चुकी हो। सच ये है कि आप ऐसा करने के लिए सहमत हुए हैं और आप यह करना चाहते हैं। मैं आपको जानता हूं और आप सबसे मजेदार व्यक्ति हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि आप हमेशा मेरे सभी चुटकुलों पर हंसते हैं।”