पिछले महीने बॉलीवुड एक्टर्स आलिया-रणबीर की शादी इंटरनेट का सबसे हॉट टॉपिक रही। बॉलीवुड के तमाम सितारें उनकी शादी और रिसेप्शन में शामिल हुए। मलाइका अरोड़ा भी अपने कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार आलिया-रणबीर के रिसेप्शन में नजर आई थीं। लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वो वहां नहीं जाना चाहती थी। इसके पीछे की वजह उन्होंने एक्सीडेंट से उनके दिमाग पर पड़े असर को बताया है।

शादी में जाने से घबरा रही थीं मलाइका: एक्ट्रेस ने बताया कि एक्सीडेंट से उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा है। उन्हें अब कहीं भी बाहर जाने से डर लगने लगा है। एक्ट्रेस ने कहा,”मैं शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट महसूस करती हूं, लेकिन मेरे दिमाग पर एक्सीडेंट का बुरा असर हुआ है। मुझे बाहर ले जाने के लिए बहलाना पड़ता है। आलिया और रणबीर के रिसेप्शन में जाने के लिए ही मुझे बहलाया गया था। वहां अपनी गाड़ी के पास भीड़ देखकर भी मैं घबरा गई थी।”

मलाइका का कहना है कि अब उन्हें गाड़ी में बैठने से डर लगने लगा है। वो जब भी गाड़ी में बैठती हैं तुरंत सीट बेल्ट लगा लेती हैं। चाहे वो पिछली सीट पर ही क्यों ना बैठी हों। एक्ट्रेस ने कहा,” शुरुआत में मैं सदमें में थी। जो कोई भी मुझे मिलने आता था मैं मुस्कुराते हुए बार-बा उन्हें बताती थी कि उस रात क्या हुआ।”

सता रहा था मरने का डर: एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें उस रात बस ये लग रहा था कि उन्हें कुछ हो ना जाए। वो खून से लथपथ थीं और अपनी मां और बेटे को पुकार रही थीं। उनके पैरों में काफी चोटें आई थीं और उनकी आंखों में भी कांच के छोटे-छोटे टुकड़े घुस गए थे। उन्हें डर था कि उनकी आंखों की रोशनी ना चली जाए।

आपको बता दें कि आलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल को शादी की थी। जिसमें उनके परिवार के लोग और खास दोस्त शामिल हुए थे। फिर कुछ दिन बाद उन्होंने अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के सितारों समेत कई लोग शामिल हुए थे। मलाइका भी गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनकर उस पार्टी में पहुंची थी। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। जिनमें उनके दोनों पैरों की उंगलियों में पट्टी बंधी हुई थी।