मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड फिल्मों में कई आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं, लेकिन फिल्म दबंग में ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए’ आइटम नंबर सबसे ज्यादा फेमस हुआ। गाने में दर्शकों को मलाइका बहुत पसंद आई थी। एक बार फिर मलाइका ने इस गाने पर डांस करके फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये वीडियो जॉर्जिया का है, जहां मलाइका बीते दिनों एक कसीनो लॉन्च के लिए गई थीं। वीडियो में एक्ट्रेस ने ट्यूब-डीप नेक-फ्लोर लेंथ ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। वो स्टेज पर ‘मुन्नी बदनाम गाने’ पर बेहतरीन डांस करती दिख रही हैं।

ओटियम कसीनो के इंस्टाग्राम पर मलाइका का डांस वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस को भी टैग किया गया है। इस पोस्ट को करीब डेढ़ लाख लोग लाइक कर चुके हैं। बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स समेत फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि मलाइका ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब भी कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 16.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जिनके साथ एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो लाल रंग की प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो है उनकी अंगूठी।

जी हां! बीते दिनों करण जौहर के शो में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि मलाइका उनकी दादी से भी मिल चुकी हैं। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि एक्टर्स ने गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि अर्जुन कपूर और मलाइका दोनों ही इसपर चुप्पी साधे हुए हैं।

इसके अलावा मलाइका ने हाल ही में अर्जुन कपूर की बहन के लिए तोहफे में डिज्नी प्रिंट की स्वेटशर्ट भेजी थी। जिसे पहनकर अंशुला ने वीडियो शेयर कर मलाइका को शुक्रिया कहा था। जिससे जाहिर होता है कि मलाइका अर्जुन की बहन के भी बेहद करीब हैं।