Malaika Arora Post: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एक इवेंट में अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि अब वह सिंगल है। ऐसे में यह साफ है कि दोनों स्टार्स का ब्रेकअप हो चुका है और इसके बाद ही मलाइका इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं, जिसे फैंस अर्जुन से जोड़ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने दी ज्यादा प्लान न बनाने की सलाह
एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा गया है कि बहुत ज्यादा प्लान न बनाएं, लाइफ आपके लिए अपने प्लान बनाती है। हमेशा याद रखें कि आपके जीवन के कुछ सबसे खूबसूरत पल सच में अनप्लांड होते हैं। ऐसे में फैंस ने ये पोस्ट देखने के बाद फिर से इसे अर्जुन कपूर के साथ जोड़कर देख रहे हैं।
एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल
वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह वाइट कलर की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। उनकी टी-शर्ट पर लिखे हुए शब्दों ने अब लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें लिखा है कि मैं बोरिंग हूं बेबी, मैं बस पैसे कमाती हूं और घर वापस आ जाती हूं। एक्ट्रेस की इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और इसे भी ‘सिंघम अगेन’ के विलेन के साथ जोड़कर देख रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये बहुत मजेदार है, तो किसी का कहना है कि ये अर्जुन के लिए है न। वहीं, कुछ लोगों ने एक्ट्रेस से उनकी इस टी-शर्ट के बारे में भी पूछा है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मलाइका ने इस तरह से कोई क्रिप्टिक पोस्ट किया हो। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपना नवंबर चैलेंज सबके साथ शेयर किया था, जिसमें उन्होंने काफी कुछ बताया था कि महीने वह क्या-क्या करने वाली हैं। इसमें एक पॉइंट टॉक्सिक लोगों से दूर रहने का भी था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।