बॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री इसमें अक्सर शादीशुदा मर्दों की तरफ एक्ट्रेसेस के आकर्षित होने की खबरें सामने आती रहती हैं। यहां तक कि कई नामी एक्ट्रेसेस ने तो शादीशुदा स्टार्स से शादी भी की है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही एक शादीशुदा म्यूजिक डायरेक्टर से दिल लगा लिया और उनकी ये चीज उनकी मां को पसंद नहीं आई।

ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को उनसे दूर रखने की हर मुमकिन कोशिश की और यहां तक कि अपनी बेटी का करियर तक खत्म कर दिया। बता दें कि हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस माला सिन्हा, उनकी बेटी प्रतिभा सिन्हा और नदीम सैफी की।

एनिमेशन नहीं टीवी ऐड में नजर आए ZooZoos थे असली इंसान, फिल्ममेकर ने ऐसे किया था विज्ञापन को डिजाइन

माला सिन्हा को पसंद नहीं था बेटी का रिश्ता

90s की शुरुआत में माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत जॉय मुखर्जी के बेटे सुजॉय मुखर्जी के अपोजिट 1992 में आई फिल्म ‘महबूब मेरे महबूब’ से की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘राजा हिंदुस्तानी’ के गाने ‘परदेसी परदेसी’ से मिली। हालांकि, कुछ सालों बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा तक कह दिया था। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिभा सिन्हा जब फिल्मों में काम कर रही थीं, तो उस समय उनकी मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी से हुई।

दोनों पहली नजर में ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे, लेकिन प्रतिभा की मां माला को उनका ये रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था, क्योंकि नदीम पहले से ही शादीशुदा थे और दूसरे धर्म के भी थे। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को करियर पर ध्यान देने को कहा था, लेकिन प्रतिभा मां से छुपकर नदीम के साथ वक्त गुजारने लगी थीं। यहां तक कि नदीम अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए भी तैयार थे। ऐसे में माला सिन्हा ने अपनी बेटी को नदीम से दूर रखने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जब प्रतिभा नहीं मानी तो उन्होंने अपनी बेटी को चेन्नई भेज दिया।

नदीम पर लगाए कई गंभीर आरोप

बता दें कि प्रतिभा और नदीम के अफेयर में नया मोड़ तब आया, जब माला ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और उसमें प्रतिभा ने नदीम पर किडनैपिंग और रेप का आरोप लगाया। इसके बाद नदीम ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि मां और बेटी ने मिलकर उनके साथ गेम खेला है। वो उनके नाम का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी पाना चाहती थीं। इसके बाद प्रतिभा इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं। 

‘भयानक गलत जानकारी’, गौरी खान को मिला शेफ विकास खन्ना का साथ, ‘नकली’ पनीर सर्व किए जाने पर दी अपनी राय