नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने मार्च महीने में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया था। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक मौका था। ऑस्कर जीतने के बाद फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एलिफेंट केयरटेकर बोमन और बेली भी काफी पॉपुलर हो गए थे। दोनों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया था। अब एक बार फिर यह डॉक्यूमेंट्री चर्चा में आ गई है।
दरअसल, इस फिल्म में बोमन और बेली की कहानी को ही डॉक्यूमेंट किया गया था। अब बोमन और बेली ने डॉक्यूमेंट्री के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें आजतक पैसे नहीं मिले हैं। दोनों ने 4 अगस्त को एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया और डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस और सिख्या एंटरटेनमेंट से 2 करोड़ रुपये की मांग की। इसके अलावा उन्होंने मेकर्स को एक लीगल नोटिस भी भेजा है।
बोमन और बेली ने मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस
न्यूज एजेंसी PTI को जो लीगल नोटिस की कॉपी मिली है उसके मुताबिक बोमन और बेली ने दावा किया है कि उन्हें एक घर देने का वादा किया गया था। साथ ही एक गाड़ी और कुछ आर्थिक मदद की भी बात कही गई थी। हालांकि मेकर्स ने यह नहीं बताया था कि वह कितने पैसे देंगे। बस यह कहा था कि जो भी फायदा होगा, उसका कुछ हिस्सा वो देंगे।
सरकार से मिली मदद के भी नहीं मिले पैसे
नोटिस में आगे कहा गया है कि ऑस्कर मिलने के बाद तमान नेता एक्टर और बड़े-बड़े दिग्गजों के सामने उन्हें बतौर रियल हीरो कहकर इंट्रोड्यूज किया गया था। इससे उन्हें काफी पॉपुलरिटी हासिल हुई। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से जो भी आर्थिक मिली। उसका भी मेकर्स ने कोई हिस्सा उन्हें नहीं दिया। बोमन और बेली पूछा तक नहीं गया। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु सरकार ने कपल को एक लाख रुपये और कार्तिकी को राज्य सरकार ने 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था।
मेकर्स ने पैस देने से किया मना
बोमन और बेली के आरोपों के बाद फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ बनाने का प्राथमिक लक्ष्य हाथी संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वन विभाग और महावत, बोम्मन और बेली के प्रयासों के बारे में बताना था। इसके अलावा मेकर्स ने कहा है कि वह अब बोमन और बेली को और पैसे नहीं देंगी। क्योंकि पहले ही वो पहले ही कपल को पैसे दे चुकी हैं।