अभिनेता मकरंद देशपांडे फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने आमिर खान और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम करके बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई मूवीज में सहायक कलाकार की भूमिका निभाई और लोगों के दिलों अपनी एक अलग जगह बनाई थी। एक्टर से सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि कई टीवी शो में भी काम किया। बेहतरीन होने के साथ-साथ वह राइटर और निर्देशक भी थी। आज अभिनेता 6 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में और अब वह कहां हैं।

कॉलेज के दिनों में शुरू किया था लेखन का काम

मकरंद देशपांडे का जन्म 6 मार्च 1966 को दहानू, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बीपीएम स्कूल रत्नागिरी से की। इसके बाद स्नातक नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से किया। एक्टर को बचपन से ही लिखने का शौक था और इसे आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही लेखन का काम शुरू कर दिया था।

अनुराग कश्यप ने हमेशा के लिए छोड़ा मुंबई, बॉलीवुड को टॉक्सिक बताते हुए बोले- हर कोई 800 करोड़ रुपये की फिल्म….

शाहरुख खान संग किया काम

अपनी डेब्यू मूवी ‘कयामत से कयामत तक’ में एक्टर ने ‘बाबा’ का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान स्टारर शो ‘सर्कस’ में भी काम किया, जिसमें उनके किरदार और अभिनय को काफी पसंद भी किया गया। ‘सर्कस’ के अलावा मकरंद ने किंग खान के साथ उनकी मूवी ‘स्वदेश’ में भी काम किया था।

मकरंद देशपांडे निभाने वाले थे सर्किट का किरदार

एक बार सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में अब्बास टायरवाला ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि ‘मुन्नाभाई’ में पहले सर्किट का किरदार मकरंद देशपांडे निभाने वाले थे। हालांकि, बाद में ये रोल अरशद वारसी ने प्ले किया।

अब कहां हैं मकरंद देशपांडे?

‘सोना स्पा’, ‘शाहरुख बोला खूबसूरत है तू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मकरंद देशपांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में भोपाल के रवींद्र भवन में अभिनेता का मशहूर नाटक ‘सर सर सरला’ का मंचन हुआ। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2001 में पहली बार इस शो का मंचन हुआ था। उस समय इसमें फिल्म मेकर्स और एक्टर्स काम करते थे। इस नाटक में प्रोफेसर और स्टूडेंट के बीच का रिश्ता है। उन्होंने अपना बर्थडे भी खास अंदाज में शेयर किया, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई।

OTT से थिएटर तक, मार्च में मचने वाला है धमाल क्योंकि ‘सिकंदर’, ‘दुपहिया’ समेत आने वाली हैं ये फिल्में और शोज