Gadar 2: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा पर फिल्माया ‘गदर 2’ का गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ रिलीज हो गया है। गाने को उदित नारायण और आदित्य नारायण ने अपनी आवाज दी है। गाने की शुरुआत में दिखाया गया है कि सनी देओल के बेटे बने उत्कर्ष उनसे बाइक की डिमांड करते हैं, पहले तो सनी मना करते हैं लेकिन अमीषा के कहने पर वो बाइक दिलाने को तैयार हो जाते हैं। घर में बाइक आती है और फिर शुरू होता है गाना- मैं निकला ओ गड्डी लेके।

गाने की खासियत ये है कि इससे ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है, सबसे बड़ी खासियत है गाने को आवाज देने वाले सिंगर उदित नारायण जिन्होंने ओरिजनल गाने में भी अपनी आवाज दी थी।

जब शाहरुख खान के मुंह पर शख्स ने उन्हें बताया था बकवास एक्टर, ऐसा था अभिनेता का रिएक्शन

यहां देखिए गाना:

बात करें फिल्म की तो ‘गदर 2’ एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं सेंसर बोर्ड से फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है, यानी कि 13 साल से ऊपर का कोई भी शख्स ये फिल्म देख सकता है। हालांकि फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चली है और कई डायलॉग काटे गए हैं।

Bigg Boss Ott 2: मनीषा रानी पर भड़के एल्विश यादव, बोले- तू जो ये चिपका-चिपकी करती है तेरे पति को क्लिप दिखाऊंगा…

हाल ही में गदर 2 का ट्रेलर आया है जिसमें दिखाया गया है कि तारा सिंह को पाकिस्तान में पकड़े गए अपने बेटे, उत्कर्ष शर्मा को बचाने के लिए सीमा पार करते हैं। ट्रेलर ने फैंस को गदर की याद दिला दी। फिल्म का एक्शन और तारा सिंह का भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत फैलाने वालों पर गुस्सा देखकर फैंस बहुत खुश हैं। यह फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड है।

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है और अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ क्लैश होगी। जब गदर: एक प्रेम कथा 2001 में रिलीज़ हुई, तो फिल्म आमिर खान की लगान के साथ क्लैश हुई थी। दोनों फिल्में दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहीं। जहां लगान को वैश्विक पहचान मिली, वहीं गदर भारत में हिट हो गई।