भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन लोकसभा चुनाव से पहले मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने दावा किया है कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों ने 28 साल पहले शादी की थी। अपर्णा ने ये भी दावा किया है कि दोनों की एक बेटी है जिसका नाम शिनोवा है। अब शिनोवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।

शिनोवा ने खुद को रवि किशन की बेटी बताया है। अपर्णा ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को रवि किशन की पत्नी और शिनोवा को रवि किशन की बेटी बताया है। उसका कहना है कि वह अपनी बेटी को उसका हक दिलाना चाहती है। वह चाहती है कि रवि किशन उसे सार्वजनिक तौर पर अपना लें। उसने ये भी दावा किया है कि वह लोग रवि किशन के संपर्क में हैं, लेकिन रवि किसी चीज की कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।

इसके बाद शिनोवा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कह रही है, “आदरणीय श्री योगी जी, नमस्कार। मेरा नाम शिनोवा है और मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं। मैं आपसे विनती करना चाहती हूं कि आप मुझे और मेरी मां को थोड़ा समय दीजिए। मैं आपको अपना सच बताना चाहती हूं, सबूतों के साथ और उसके बाद जो आपको सही लगे आप न्याय दीजिए। शुक्रिया।”

बता दें कि शिनोवा ने अपनी मां के साथ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दावे किए थे। उन्होंने कहा था कि जब वो 15 साल की थी  तो उसे पता चला कि रवि किशन उसके पिता हैं।

“मैं पहले उन्हें चाचू बुलाती थी, वो घर पर आते रहते थे और बर्थडे पर भी आते थे।” शिनोवा ने कहा था कि रवि किशन ने कभी उन्हें समय नहीं दिया और न कोई जिम्मेदारी ली। वह उनके साथ समय बिताना चाहती थी लेकिन उन्होंने कभी उसके लिए समय नहीं निकाला।