अनुष्का शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण की तरह पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी शाहरुख खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वो पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें अपना गुजारा चलाने के लिए मॉल में सफाई करती थीं। मगर आज वो लाखों नहीं बल्कि कई करोड़ों की मालकिन हैं।
माहिरा खान वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार 100 करोड़ का बिजनेस किया था। माहिरा खान अपने देश की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं और अब नेटफ्लिक्स के पहले पाकिस्तानी ओरिजिनल ड्रामा में आने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 17 साल की उम्र में हाईयर एजुकेशन के लिए कैलिफोर्निया चली गई थीं। वहां अपना गुजारा चलाने के लिए वो मॉल में सफाई करती थीं।
फुशिया मैगजीन को दिए इंटरव्यू में, माहिरा ने कहा, “मैंने वहां बातें शेयर कीं जहां मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि मैंने जीवन में कठिन समय भी देखा है। मैंने एलए में अपने समय के दौरान फर्श साफ किया है और टॉयलेट भी साफ किए हैं। यह जर्नी है, जो आसान नहीं रही लेकिन यह बहुत अच्छी बात है।”
य
कितनी है नेटवर्थ
इतना स्ट्रगल करने के बाद अब माहिरा पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 58 करोड़ रुपये हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 3 से 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं। गाड़ियों को लेकर बात करें तो उन्हें 1.18 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग काफी पसंद है। इस शानदार गाड़ी के अलावा उनके पास 12.9 लाख रुपये की कीमत वाली टोयोटा प्रीमियो भी है।
माहिरा खान ने साल 2006 में अली अस्करी से शादी की थी, जिससे उनका बेटा है। लेकिन दोनों ने 2015 में तलाक ले लिया था। इसके बाद 2 अक्टूबर 2023 में माहिरा ने बिजनेसमैन सलीम करीम से निकाह किया।