Mahi Gill Open Personal Life Secret: एक्ट्रेस माही गिल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में हैं। ‘देव डी’ एक्ट्रेस ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मों से लोगों का ध्यान खींच चुकी हैं। बॉलीवुड में अपनी लाइफ का आधा दशक बिताने वालीं माही गिल अक्सर अपने लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। अब एक ताजा इंटरव्यू में माही ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा राज शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 3 साल की बेटी की ‘कुंवारी’ मां हैं।
नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी अगस्त में तीन की हो जाएगी। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बेटी का नाम वेरोनिका है। इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है, हालांकि वह रिलेशनशिप में जरूर हैं। माही गिल ने कहा, ”मुझे गर्व है कि मैं एक बेटी की मां हूं। हां, मैंने अभी तक शादी नहीं की है, जब मुझे शादी करनी होगी, मैं कर लूंगी। इस साल अगस्त में मेरी बेटी तीन साल की हो जाएगी। माही ने बताया कि शादी पर फैसला उनका निजी है।”
गिल ने आगे कहा, ”शादी करके क्या करना है? शादी के लिए क्या जरूरी है? यह सभी बातें अपने विचारों और समय पर निर्भर करती हैं। परिवार और बच्चे बिना शादी के भी हो सकते हैं। बिना शादी बच्चे करने में कोई दिक्कत नहीं है, मुझे नहीं लगता है कि कोई दिक्कत होती है। मैं खुद बिना शादीशुदा बच्चों की ‘कुंवारी’ मां बनने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि हर इंसान की अपनी लाइफ होती है और सभी के अपनी लाइफ को जीने के अपने नियम-कायदे होते हैं। शादी एक खूबसूरत चीज है लेकिन शादी करना अपनी निजी पसंद है।”