Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभी तक उनके कई शो हो चुके हैं और कुछ होने बाकी हैं। चंडीगढ़ के बाद मुंबई में एक्टर ने परफॉर्म किया। ऐसे में उन्होंने शो की शुरुआत में फैंस से बात करते हुए महाराष्ट्र सरकार की नई एडवाइजरी के बारे में बात की, जो उनके शो के लिए जारी की गई थी।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने एक नोटिस जारी करते हुए सिंगर से ऐसे गाने न गाने को कहा जिसमें ड्रग्स, शराब और हिंसा का जिक्र हो। ये एडवाइजरी उनके हैदराबाद, अहमदाबाद और चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में भी जारी की गई थी। अब ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट की शुरुआत में दर्शकों से बात करते हुए वादा किया कि वे प्रतिबंधों के बावजूद मौज-मस्ती करेंगे।
ये सलाह मेरे लिए है
दिलजीत कहते हैं कि आप इसकी चिंता मत करो। ये सलाह मेरे लिए है। मैं सुनिश्चित करूंगा कि आपको उम्मीद से दोगुना मजा आए। फिर उन्होंने सलाह के बारे में अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि जब मैं आज सुबह योग कर रहा था, तो मेरे दिमाग में एक विचार आया। मुझे लगा कि आज का शो इसी से शुरू होना चाहिए। जब सागर मंथन हुआ, तो अमृत देवताओं ने पी लिया , लेकिन विष शिव ने पी लिया।
हालांकि, शिव ने भी उस विष को नहीं पिया, उन्होंने उसे अपने कंठ में धारण कर लिया। इसलिए मैंने सीखा है कि जीवन और दुनिया आप पर जहर फेंक सकती है, लेकिन आपको इसे कभी अपने अंदर नहीं लेना चाहिए। यही मैंने सीखा है। अपने काम को प्रभावित मत होने दो। लोग आपको रोक सकते हैं, लेकिन आपको खुद को अंदर से परेशान नहीं होने देना चाहिए। आनंद लें, मौज करें।
बॉलीवुड में बने हैं बहुत सारे गाने
इसके अलावा एक दूसरी वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मुंबई, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का केंद्र है, यहां शराब पर बहुत सारे गाने बनाता है। यह मुंबई है ना, यहां फिल्मों में बहुत सारे गाने हैं जो शराब पर हैं, बहुत सारे गाने हैं। मैं किसी कलाकार या उनके गानों का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन आप बेहतर जानते हैं। आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कितने गाने बनते हैं, लेकिन मेरे गाने इन दिनों सबसे ज्यादा धूम मचा रहे हैं।