Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच गतिरोध के कारण सरकार बनाने में हो रही देरी के कारण तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में इंटरनेट पर एक शख्स ने मजाकिया ढंग से सुझाव दिया कि फिल्म ‘नायक’ के अपने किरदार की तरह अभिनेता अनिल कपूर को मुख्यमंत्री पद ग्रहण करना चाहिए। हालांकि, इस मुद्दे को लेकर अनिल कपूर ने रविवार को कहा कि वह एक अभिनेता के रूप में अच्छे हैं, न कि राजनेता के रूप में। बता दें कि अनिल कपूर रविवार को पुणे में थे। वह यहां एक शोरूम का उद्घाटन करने आए थे। पुणे शहर से अपने प्यार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पुणे मेरे दिल के काफी करीब है। मैंने यहां कई फिल्में की हैं। मैं पुणे में एक छोटा-सा घर बनाना चाहता हूं।’’
अनिल कपूर ने दिया यह जवाब: उन्होंने पत्रकारों से कहा,‘‘मैं अपने देश के लिए काम करने वाले हर नेता को पसंद करता हूं।’’ गौरतलब है कि ट्विटर पर एक फैन ने यह सुझाव दिया था कि अनिल कपूर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए। इस बारे में जब सवाल पूछा गया तो अनिल कपूर बोले, ‘मैं नायक फिल्मों में ही ठीक हूं।’
Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
नायक फिल्म में सीएम बने थे अनिल कपूर: बता दें कि 2001 में रिलीज हुई फिल्म नायक में अनिल कपूर ने एक टेलीविजन रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी। उस दौरान मुख्यमंत्री का इंटरव्यू लेते वक्त उन्हें एक दिन का सीएम बनने का मौका मिलता है। अपने कार्यों की वजह से वह भारी बहुमत से जीतकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चुने जाते हैं।
महाराष्ट्र में ऐसा है राजनीतिक हाल: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए कई दिन बीत चुके हैं। इसके बावजूद सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में सहमति नहीं बन पाई है। शिवसेना सरकार के कार्यकाल को 50-50 फॉर्म्यूले पर बांटना चाहती है, जिसमें सीएम पद पर दोनों दल ढाई-ढाई साल रहेंगे। हालांकि, बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है।