बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता श्रीराम लागू के नाम पर महाराष्ट्र सरकार एक नए अवॉर्ड की घोषणा की है। भारतीय सिनेमा के वेटरन एक्टर डॉ. श्रीराम लागू  का पिछले साल (2019) दिसंबर महीने में 93 साल की उम्र में निधन हो गया था। करीब 100 फिल्मों में काम कर चुके श्रीराम लागू के नाम पर दिए जाने वाले इस अवॉर्ड को ‘द नटसम्राट श्रीराम लागू’ के तौर पर जाना जाएगा। यह पुरस्कार मराठी थिएटर में बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों को मिलेगा। अवॉर्ड देने का काम महाराष्ट्र सरकार के कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट को सौंपा गया है। समाचार एजेंसी ANI ने ट्विटर पर इस अवॉर्ड के बारे में जानकारी दी है।

महाराष्ट्र के सतारा जिले में जन्में श्रीराम लागू ने मेडिकल की पढ़ाई की और एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। मेडिकल की पढ़ाई के दौरान ही उनका थियेटर की तरफ रूझान हो गया था। लिहाजा वे कॉलेज के दौरान ही प्रोग्रेसिव ड्रैमेटिक एसोसिएशन से जुड़ गए थे। मुंबई यूनिवर्सिटी से ENT सर्जरी में डिग्री हासिल करने के बाद वह करीब 6 सालों तक पुणे में प्रैक्टिस किए। इसके बाद एडिशनल ट्रेनिंग के लिए वे कनाडा और इंग्लैंड गए। लेकिन वहां से वह भारत वापस आ गए और पुणे में प्रैक्टिस शुरू के साथ साथ एक्टिंग के क्षेत्र में भी हाथ आजमाते रहे और साल 1969 में वे फुल टाइम एक्टर बन गए।

श्रीराम लागू ने अपना डेब्यू प्ले वसंत कनेटकर द्वारा लिखे गए Oshalala Mrityu नाम के नाटक से की थी। वहीं साल 1972 में हिंदी फिल्म ‘पिंजरा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। ज्यादातर फिल्मों मे वे पिता की ही भूमिका में नजर आए। इसके आलावा वे कई फिल्मों में पुलिस अधिकारी बन लोगों का दिल जीता।