बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान'(Pathaan) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ पर हंगामा मच हुआ है। एक ओर जहां यूट्यूब पर यह गाना लगातार नंबर वन पर ट्रेंड में बना हुआ है।

वहीं इस पर विवाद भी खूब हो रहे हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने फिल्‍म के गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा बिकिनी पर आपत्त‍ि जताई। कहा कि अगर फिल्‍म से कुछ सीन्‍स नहीं हटाए गए तो वह राज्‍य में फिल्‍म रिलीज नहीं होने देंगे।

वहीं अब अयोध्या के महंत राजू दास (Raju Das) ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बड़ा बयान दिया है। राजू दास ने फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर सनातन धर्म का मजाक बनाने का भी आरोप लगाया है।

‘सनातन धर्म का मजाक बर्दाश्त नहीं’: महंत राजू दास

दरअसल सोशल मीडिया पर महंत राजू दास का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें महंत ने आरोप लगाया है कि ‘पठान’ फिल्म में सनातन धर्म का मजाक उड़ाया गया है। राजू दास महाराज अपने वीडियो में कह रहे हैं, कि ‘बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहते हैं कि किस तरह से सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जाए।

राजू दास जी आगे कहते हैं कि हिंदू देवी-देवताओं का किस तरह से अपमान किया जाए। साधु संतों का रंग, राष्ट्र का रंग, देश का रंग या फिर सनातन संस्कृति का रंग भगवे का जिस तरह से ‘पठान’ फिल्म में दीपिका पादुकोण के द्वारा एक बिकिनी के रूप में इस्तेमाल किया गया, उससे हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है। यह बहुत ही दुखद है।’

‘जिस थियेटर में यह पिक्चर लगे उसे फूंक दो’

राजू दास ने आगे कहा कि ‘मुझको लगता है कि देश के शत प्रतिशत लोगों के मन में यह भाव है कि शाहरुख खान की लगातार, एक नहीं अनेक बार सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाने में सहभागिता रही है। मैं चाहता हूँ कि आप लोग ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करो और जहाँ भी, जिस भी थिएटर में ये लगे उसको फूँक दो। नहीं फूँकोगे,तो ये मानने वाले नहीं हैं। जैसे को तैसा करना पड़ता है। दुष्टों के साथ जब तक दुष्टतापूर्वक व्यवहार नहीं करोगे, तो इसके ऊपर आप कंट्रोल नहीं लगा सकते।’

बता दें कि फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में है। इस फिल्म में पहली बार जॉन अब्राहम और शाह रुख खान के बीच दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और ये फिल्म यशराज बैनर तले बनी है।