टीवी की महाभारत के किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। बी. आर. चोपड़ा के शो से मशहूर हुए पंकज धीर ने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया। कर्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता के चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। छोटे पर्दे के शो देखने वालों के बीच महाभारत से जुड़े किस्से अक्सर चर्चा में रहते हैं। दिग्गज अभिनेता पंकज धीर को कर्ण का आइकॉनिक किरदार निभाने के दौरान कई चोटें भी आई थीं। शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महाभारत की शूटिंग के दौरान अभिनेता अपनी आंख खो देने वाले थे। सवाल खड़ा होता है कि आखिर ऐसा क्यों हो सकता थ।
महाभारत में अर्जुन का किरदार फिरोज खान ने निभाया था। पंकज धीर ने डीडी उर्दू को दिए एक इंटरव्यू में खुद जानकारी दी थी कि अर्जुन का तीर बिल्कुल उनकी आंख के पास आ गया था। इतना ही नहीं, भीम ने उनकी उंगलियां तोड़ दी थी।
आंख के पास लगा था अर्जुन का तीर
पंकज धीर ने जानकारी दी थी कि महाभारत में युद्ध सीन के दौरान अर्जुन का तीर कर्ण के पास से गुजरना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण तीर सीधा एक्टर की आंख के पास लगा था। जब तीर को निकाला गया, तो उनकी आंख के पास से खून का फव्वारा निकलने लगा था। एक्टर ने इस बारे में बताया था कि यह देखकर वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे कि मैं अंधा हो गया। मुझे इस बात का डर था कि मेरा करियर अभी शुरू हुआ है और इस हादसे के बाद मेरा क्या होगा।
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, सांपों से जुड़ा है मामला
महाभारत के उस सीन की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी के जंगलों में चल रही थी और इस वजह से आसपास कोई डॉक्टर नहीं था। ऐसे में उन्हें पास के एक छोटे से अस्पताल में ले जाया गया था, जहां के डॉक्टर ने टांके लगाकर उनकी आंख को खराब होने से बचा लिया था।
भीस से लड़ाई में टूट गई थीं उंगलियां
बी. आर. चोपड़ा के शो की शूटिंग के दौरान एक बार पंकज धीर की उंगलियां भी टूट गई थीं। इसी इंटरव्यू में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर ने खुलासा किया था कि भीम की भूमिका में नजर आए प्रवीण कुमार सोबती के साथ वह एक लड़ाई की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें चोट लग गई थी। उन्होंने बताया, वह लड़ाई का शूटिंग सीन इतना असली होता था कि भीम के साथ लड़ते समय सच में मेरी सारी उंगलियां टूट गई थीं। प्रवीण बहुत मजबूत इंसान थे और उनके साथ फाइट सीन शूट करने के दौरान असल में चोट लग जाती थी।