वायरल गर्ल मोनालिसा की महाकुंभ 2025 में आने के बाद पूरी जिंदगी ही बदल गई है। वो महाकुंभ में आने के बाद काफी चर्चा में आ गई हैं। पहले तो वो अपने लुक और खूबसूरती की वजह से काफी लाइमलाइट में रहीं फिर उन्हें फिल्म में काम मिल गया, जिसके बाद वो मीडिया में हेडलाइन्स बन गईं। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी अगल फिल्म ‘द मणिपुर डायरी’ ऑफर कर दी। इसके लिए मोनालिसा ने हां भी कर दी। ऐसे में अब डायरेक्टर पर वायरल गर्ल को बहलाने फुसलाने और झांसा देने का आरोप लगा है। वो आरोप प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने लगाया है। ऐसे में अब इस मामले पर खुद मोनालिसा और सनोज मिश्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और वसीम रिजवी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सनोज मिश्रा ने वसीम रिजवी के आरोपों पर कहा कि जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी उन्हें बदनाम कर रहे हैं। इस मामले पर डायरेक्टर का बयान पीआर संजय भूषण पटियाला ने जारी किया है। सनोज पलटवार करते हुए कहते हैं, ‘यह वही व्यक्ति है, जिसने मेरी फिल्म ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज के दौरान मेरी जान लेने की कोशिश की थी। ऐसे व्यक्ति का तो मैं नाम ही नहीं लेना चाहता हूं। क्योंकि उसका खुद का अपना कोई वजूद नहीं है। उसके ऊपर बहुत सारे अपराधिक मामले दर्ज हैं। मुस्लिम से वह व्यक्ति हिंदू बना है। आज वह दोनों कौम के लोगों को बदनाम कर रहा है। वह खुद बलात्कारी है और मुझपर आरोप लगा रहा है।’

सनोज मिश्रा तीखे शब्दों में आगे कहते हैं, ‘आज जहां बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और नेपोटिज्म का बोलबाला है। अगर ऐसे माहौल में किसी लड़की को एक मंच दे रहा हूं तो इसमें मेरा गुनाह क्या है? सिनेमा से मैं बहुत प्यार करता हूं। मोनालिसा की उम्र अभी साढ़े पंद्रह साल है। वह मेरी बेटी के सामान है। खुद मेरी बेटी 18 साल की है।’

क्या बोलीं वायरल गर्ल मोनालिसा?

इसके साथ ही वायरल गर्ल मोनालिसा का भी एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने सनोज पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘अभी मैं मुंबई गई ही नहीं। मैं मध्य प्रदेश अपने घर ही हूं। यहीं पर अपने परिवार और बहन के साथ रह रही हूं और एक्टिंग की तैयारी कर रह रही हूं। सनोज मिश्रा बहुत अच्छे हैं और मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उनके बारे में जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं वह झूठी हैं। सनोज मिश्रा सर बहुत ही इज्जतदार इंसान हैं।’

बता दें कि महाकुंभ में वायरल होने के बाद जब से सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया है, तब से मोनालिसा की खूब चर्चा हो रही है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा, मोनालिसा को पूरी तरह से एक्टिंग में ट्रेंड करना चाहते हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। इस मूवी की निर्माण सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसके लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्रा हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान, जावेद देवरियावाले हैं। इस फिल्म अमित राव, मोनालिसा के अलावा दीपक सुथा की अहम भूमिका है।

‘गलत शख्स के हवाले कर दी बेटी’, फिल्म के बहाने सनोज मिश्रा ने वायरल गर्ल मोनालिसा को किया ट्रैप? फिल्म प्रोड्यूसर ने लगाए गंभीर आरोप