मध्य प्रदेश में कथिततौर पर वैक्सीन घोटाला सामने आया है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश में 21 जून को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान 555 आधार नंबर पर दो-दो बार वैक्सीन लगा दी गई है और 90 आधार नंबर ऐसे हैं जिन पर तीन-तीन बार वैक्सीन लग गई है। इसके अलावा बैरागढ़ का एक वैक्सीनेशन कैंप ऐसा है जहां एक ही आधार नंबर पर 16 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

अब ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने भी इस पर सवाल खड़े करते हुए तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बेचारी सरकार एक ही दिन में, एक-एक व्यक्ति को 3-3 व 16-16 बार वैक्सीन लगाकर कोरोना से कतई प्रूफ़ कर रही है और ये छिद्रान्वेषी पत्रकार इसमें भी दोष ढूंढ रहे हैं। मामा मिठाई नहीं देगा तुमको। हां नई तो।’ कुमार विश्वास के इस पर ट्वीट पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है।

ट्विटर पर यूजर्स ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया: आभा सिंह परिहार नाम से ट्विटर यूजर लिखती हैं, ‘कुमार विश्वास सर के केवी कुटीर के टमाटर शुद्ध हैं, लेकिन मामा की मिठाई मिलावटी मिलती है।’ ट्विटर यूजर प्रशांत बाजपेयी लिखते हैं, ‘मैंने तो कई बार देखा है, लेकिन एक ही आधार से दो बार कैसे वैक्सीन बुक हो सकती है। खैर, मीडिया को हमसे ज्यादा पता होता है।’ ट्विटर यूजर अमित दास लिखते हैं, ‘ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत की जनसंख्या ज्यादा है। थोड़ी बहुत गड़बड़ तो हो ही जाती है।’

661 लोगों के आधार पर 1459 को वैक्सीन: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां 1459 लोगों को वैक्सीन सिर्फ 661 लोगों के आधार पर ही लगा दी गई है। वहीं, कुछ आधार महाराष्ट्र और झारखंड के भी हैं। इनमें से ज्यादातर लोग तो कभी मध्य प्रदेश आए ही नहीं हैं। 10 हजार लोगों के वैक्सीन डेटा में 555 आधार नंबर तो ऐसे हैं जिनमें दो-दो बार वैक्सीन लगा दी गई है। भोपाल के एडीएम संदीप केरकेट्टा ने कहा, ‘ऐसा नहीं हो सकता है कि एक ही आधार पर दो लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए क्योंकि ऐसा करने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पाएगा। जरूर कुछ कंफ्यूजन हुई होगी।’