बॉलीवुड-हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इसी महिने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की है और उनकी शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था। फैन्स ने स्टार्स की वेडिंक पिक्चर्स को खूब शेयर किया जिससे थोड़े ही समय में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्री-वेडिंग शूट की एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों स्टार काफी कोज़ी मोमेंट शेयर कर रहे हैं। ऐसे में लोग इस तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाएं। वहीं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी तस्वीर पर कमेंट किया। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा।
अमेरिकी टीवी सीरीज क्वाटिंको फेम प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा है, “मैं आश्चर्य और उत्साह के साथ सोच रही हूं कि आगे क्या होगा.. और मैं खुशी से भरी हूं..।”
इस तस्वीर पर मधु चोपड़ा ने इस फोटो पर सबसे अच्छी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखआ, “खुशियां और मुस्कान सभी तरफ।”
इसके अलावा निक जोनस भी अपनी डार्लिंग वाइफ के लिए अपना प्यार जाहिर करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने प्रियंका की पोस्ट पर हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया।
इससे पहले भी कई बार यह कपल अपने फैन्स को लव गोल्स और रिलेशनशिप गोल्स दे चुके हैं और आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिससे उनके फैन्स को आई शूदिंग डोज़ मिलता रहता है।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से उदयपुर के उमेध भवन में 1 दिसंबर को शादी की थी। वेडिंग सेरेमनी में उनके फैमिली और फ्रेंड्स शामिल थे। शादी निक और प्रियंका दोनों की परंपराओं के अनुसार हुई था। पहली शादी कैथेलिक रिवाजों से और दूसरी बार हिंदु रीति-रिवाजों से की गई। दोनों ने इसके बाद मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी दी थी।