दिग्गज सिंगर केके नहीं रहे। उनके असमय देहांत पर सब हैरान हैं। बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले केके की ख़्वाहिश थी को वो मरते दम तक गाते रहें और हुआ भी कुछ ऐसा ही। केके ने कोलकाता में लाइव परफॉर्म किया और कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया। केके बॉलीवुड के कई दिग्गजों के चहेते थे और उनके निधन पर सब स्तब्ध हैं। गीतकार समीर अंजान भी उनमें से एक हैं। दोनों ने ‘सच कह रहा है…’ गाने में साथ में किया था।
आर माधवन के लिए बेस्ट थी केके की आवाज: समीर अंजान ने कहा,”केके ने बड़ा मुकाम हासिल करने से पहले काफी स्ट्रगल किया। वो हजारों में एक थे, मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी तरह किसी और गायक से मिला हूं। मैं चेन्नई में था और म्यूजिक डायरेक्टर हरिष जयारात के साथ RHTDM के लिए गाने लिख रहा था।”
”फिल्म के प्रोड्यूसर वासू भगनानी ने मुझे कहा कि उन्हें एक नई और खूबसूरत आवाज की तलाश है। मैंने केके को सुना था तो मैंने उन्हें केके से गाना गवाने का सुझाव दिया। मुझे लगा था कि वो इस फिल्म के गाने के लिए सही आवाज रहेंगे।”
समीर अंजान ने आगे कहा,”हमारे पास समय बहुत कम था, एक ही दिन में हमें सारे गाने डब करने थे। हमारे पास और सिंगर थे, लेकिन कोई समय पर आ नहीं पाया और किसी के पास चेन्नई आने का टाइम ही नहीं था। ऐसे में केके हमारे लिए गाने को तैयार हुए और सुबह की फ्लाइट लेकर चेन्नई आ गए। वो मंझे हुए गायक थे, आप उन्हें कोई भी गाना दे दो। पंजाबी दे दो या बंगाली, हाई या लो कोई पिच का गाना दे दो। वो बहुत ही खूबसूरती से उसे गाते थे।”
आखिरी सांस तक स्टेज पर गाना चाहते थे केके: गीतकार ने बताया कि वो लाइव परफॉर्म करना बेहद पसंद करते थे। उन्हें कैमरे के आगे रहना, मेकअप करवाना ये सब पसंद नहीं था। उन्हें अपने दर्शकों से प्यार था और वो आखिरी सांस तक स्टेज पर लाइव परफॉर्म करना चाहते थे। ”पिछले हफ्ते भी उन्होंने पुणे में परफॉर्म किया था।
कल मैंने उन्हें कॉल किया था तो उनके सेक्रेटरी ने फोन उठाया और कहा कि केके लाइव परफॉर्म कर रहे हैं और वो फ्री होकर मुझे कॉल करेंगे। जब मैं उनसे उनके कॉन्सर्ट के बारे में बात करना चाहता तो मुझे पता चला कि वो इस दुनिया में नहीं रहे।”
समीर अंजान ने आगे कहा कि मुझे पता है वो काफी फिट व्यक्ति थे। उनके बारे में ऐसे बात करना बहुत दुखद है। वो रोज सुबह योगा किया करते थे, वॉक पर जाते थे। वो शाकाहारी थे और सेहतमंद खाना खाया करते थे।