बॉलीवुड सिंगर केके के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी ट्विटर केके के निधन का दुख जताया। जिसपर एक यूजर ने उन्हें अपशब्द कह डाले। मुंतशिर ने केके की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,”कोई एक बार कह दे ये झूठ है, आप कहीं नहीं गए!” इस पर आफताब आलम अंसारी नाम के यूजर ने लिखा,”काश उनकी जगह आप निकल लिए होते।”
इस यूजर के कमेंट पर जवाब देते हुए मनोज मुंतशिर ने उनसे सवाल करते हुए लिखा,”इतनी नफरत कहां से लाते हो दोस्त? जल्द दुरुस्त हो जाओ।” मनोज के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा,”पाकिस्तान से।” यूजर के इस कमेंट ने मनोज के ट्वीट पर बहस छेड़ दी है।
सतीष दुबे नाम के यूजर ने लिखा,”ये कभी नहीं सुधरेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।” शुभम त्यागी ने लिखा,”नफरत हमेशा हारी है…प्रेम और सद्भाव की हमेशा जीत हुई है।” मुकेश ने लिखा,”उनकी नफरत भी जरूरी है आगे बढ़ते रहने के लिए।” पवन पाटीदार ने लिखा,”हेटर है सर, जाने दीजिए।”
आपको बता दें कि सिंगर के अचानक निधन से हर कोई स्तब्ध है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खबर पर शोक प्रकट किया है। इनके अलावा बॉलीवुड के कई सिंगर और एक्टर्स ने ट्वीट के जरिए दुख व्यक्त किया है।
केके दो दिन के कार्यक्रम के लिए कोलकाता गए थे। जहां उनका कॉन्सर्ट के बाद अचानक निधन हो गया। उनकी मौत को लेकर नई जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि वो न्यू मार्केट थाना क्षेत्र के ग्रैंड होटल में ठहरे थे। 31 मई को कार्यक्रम से लौटने के बाद वो होटल की सीढ़ियों पर गिर गए। जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो उनके चेहरे और सिर में चोट के निशान हैं। जिसे देखते हुए न्यू मार्केट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 1 मई को एसएसकेएम अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ग्रांड होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालेगी। होटल के कर्मचारियों और कार्यक्रम के आयोजकों से पूछताछ की जाएगी।