Tamilrockers Leaks Lucifer Full Movie Online to Download:  पृथ्वीराज और मोहनलाल की मलयालम फिल्म लूसिफर हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को पाइरेसी साइट Tamilrokers की नजर लग गई है। ये फिल्म भी ऑनलाइन लीक कर दी गई है। Lucifer एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे एंटॉनी पेरुंबवूर द्वारा आशीर्वाद सिनेमा बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट और लिखा मुरली गोपी ने है। फिल्म में मोहन लाल के अलावा विवेक ओबेरॉय और मंजू वारियर भी हैं।

बता दें, तमिलरॉकर्स एक इलीगल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग नेटवर्क है। यह साइट नई-नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देती हैं। रिलीज के तुरंत बात ही ये फिल्में इस साइट पर लीक कर दी जाती हैं। फिल्में ऑनलाइन लीक हो जाने से फिल्ममेकर्स को खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इससे कलाकारों की मेहनत तो खराब हो ही रही है साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है।

ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स भी अब फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने से परेशान हैं। यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म तमिलरॉकर्स द्वारा लीक कर दी गई हो। इससे पहले भी कई फिल्मों को तमिलरॉकर्स की करनी भुगतनी पड़ी है। अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 की रिलीज के वक्त भी तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया था। तमिलरॉकर्स ने बकायदा फिल्म लीक करने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी। इसके बाद तुरंत इन साइट्स और ट्विटटर अकाउंट को ब्लॉक भी कराया गया। सरकार द्वारा कई बार इस बारे में कड़े कदम उठाते हुए इन साइट्स पर लगाम लगाने के लिए इन्हें ब्लॉक कराया गया है। लेकिन हर बार नए डॉमेन के साथ ये पाइरेसी वर्ल्ड में वापसी कर लेते हैं।

बताते चलें, फिल्म 2.0 के अलावा शाहरुख खान की जीरो को भी रिलीज होने के बाद ऑनलाइन लीक कर दिया था, जिस वजह से फिल्म कलेक्शन में बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की उरी, द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर और केसरी को भी ये झेलना पड़ा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)