रोमियो-जूलियट, हीर-रांझा, लैला-मजनू और न जाने कितनी प्रेम कहानियां सदियों से सुनी और सुनाई जा रही हैं। बॉलीवुड से लेकर तमाम सिनेमा में भी ऐसी लव स्टोरीज देखने को मिलती है। लेकिन अब मोहब्बत के ढर्रे को तोड़ते हुए चार कहानियों की एंथोलोजी फिल्म ‘लव सॉरिज’ प्यार की नई परिभाषा गढ़ने के लिए तैयार है।
इसमें लव की स्टोरीज को लव की सॉरिज में बदलते हुए देखा जाएगा, साथ ही फिल्म में अलग-अलग कहानियों से ये भी दिखाया जाएगा कि प्यार के ऊपर किस तरह दूसरे इमोशंस भारी पड़ते है, जो लव को सॉरी बना देते है। लव सॉरिज की कहानियों में लड़कपन और पहला प्यार है तो बदला और जुनून भी है।
इसके साथ ही फिल्म ‘लव सॉरीज’ में आस्था और प्यार को जोड़ने का नया तरीका भी शामिल है। मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में शूट की गई इस फिल्म में प्यार का कोई वेस्टर्न आइडिया शामिल नहीं है, बल्कि आज के भारत के प्यार को आईना दिखाता है।
लव सॉरिज इसी आईने के जरिए कई नए सवालों से रूबरू भी करवाती है, जिसमें पहला सवाल यह है कि क्या आज लव सही में सबसे ऊपर हैं ? इसके साथ ही लव सॉरीज में ‘क्या आज भी प्यार में कोई बर्बाद होता है?’, ‘खुशी गम जैसे इमोशन जब आते-जाते हैं तो क्या प्यार भी आने-जाने वाला इमोशन है?’ और ‘क्या प्यार की भूख सबसे बड़ी भूख है?’ जैसे सवाल शामिल हैं।
लव सॉरीज में हर कहानी का नाम ऐसी चीजों पर रखा गया है, जो कहानी को पूरी तरह समझने में भी मदद करेगा। इतना ही नहीं, फिल्म की कास्टिंग भी इसकी स्टोरी को समझाने में अहम भूमिका अदा करेगी। लव सॉरीज बॉलिवुड हंगामा, एम एक्स प्लयेर, एयरटेल एक्सट्रीम और वी आई जैसे प्लेटफॉर्म पर फ्री सब्क्रिप्शन के साथ 28 मई को रिलीज की जाएगी।