Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आ रहे हैं। बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की अभी तक के रूझानों में जीत लगभग तय हैं। एनडीए ने अभी तक 346 से ज्यादा का आंकड़ा छू लिया है। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष को बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के एक मुस्लिम एक्टर ने एक चौंकाने वाला ट्वीट किया है।

एक्टर कमाल आर खान ने एक ट्वीट में लिखा- ‘मैं आज अगले पांच सालों के लिए पांच वादें करता हूं। पहला- मैं कोई भी न्यूज चैनल नहीं देखूंगा। दूसरा- मैं राजनीतिक ट्वीट नहीं करूंगा। तीसरा- मैं बीजेपी के खिलाफ एक शब्द नहीं कहूंगा। चौथा- हर दिन कहूंगा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी पॉलिटिक्स के बाप हैं। पांचवा- किसी भी पॉलिटिकल ट्वीट को न पढ़ूगा और न ही जवाब दूंगा।’

कमाल आर खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- भाई सच तो यह है कि आप भी जानते थे कि आएगा तो मोदी ही। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- चल झूठा। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- देर आए दुरस्त आए, इस गली दिख भी मत जाना, पिट-पाट जाओगे।

केआरके एक अन्य ट्वीट में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को उनकी जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा- ‘अमित और नरेंद्र मोदी सर आप दोनों को बहुमत के लिए बधाई। आपने साबित कर दिया कि काहे पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में। हैशटैग के साथ एक्टर ने लिखा- मोदी है तो मुमकिन है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)