Lok Sabha Election Results 2019:  चुनाव के शुरूआती रूझान सामने आने लगे हैं। सुबह 11 बजे तक के रूझानों में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए ने 337 का आंकड़ा छू लिया है। आंकड़ों को देखकर बीजेपी समर्थकों के खेमे में खुशी का माहौल है। ऐसे में एक जाने-माने फिल्ममेकर ने एक ट्वीट कर इशारों ही इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा है।

फिल्ममेकर अशोक पंडित अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाकी से रखते आए हैं। अशोक पंडित ने एक ट्वीट में लिखा- टुकड़े-टुकड़े गैंग के टुकड़े टुकड़े हो चुके हैं। हैशटैग के साथ अशोक पंडित ने लिखा मोदी आ गया। अशोक के इस ट्वीट पर बीजेपी समर्थक अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- हुआ तो हुआ।

फिल्ममेकर अशोक पंडित का ट्वीट।

लोगों के सामने आ रहे रिएक्शन्स-

कई मौकों पर अमित शाह, स्मृति ईरानी और नरेंद्र मोदी टुकड़े-टुकड़े गिरोह (जेएनयू में कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाने वाले लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द) पर निशाना साध चुके हैं। कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बेगूसराय ने कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गिरोह को परास्त करना होगा। उनका निशाना कन्हैया कुमार पर था, जो यहां से सीपीआई के उम्मीदवार हैं। बता दें कि अशोक पंडित ‘कॉरपोरेट’ (2006), ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ (2005) और ‘शाहीन’ (2004) में रिलीज हुई कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)