पूर्णबंदी के दौरान सितारें सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में भला शाहिद कपूर क्यों पीछे रहते। हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने प्रशंसकों के लिए ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा। इसमें उन्होंने प्रशंसकों के कई सवालों के जवाब दिएं। इस दौरान एक प्रशंसक ने जब उनसे पूछा कि इन दिनों वह घर का कौन सा काम कर रहे हैं। इस पर शाहिद कपूर ने जवाब दिया कि मेरा डिपार्टमेंट बर्तन का है तुम्हारा? यह सुनकर सभी हैरान रह गए। पूर्णबंदी के कारण सितारों को भी अपने घर का काम खुद ही करना पड़ा रहा है। पिछले दिनों कैटरीना कैफ, वरुण धवन जैसे तमाम सितारों ने घर में काम करते अपने वीडियो को सोशल साइट पर साझा किया था। शाहिद भी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ घर पर हैं, ऐसे में उन्हें भी घर के काम में हाथ बटाना पड़ रहा है। शाहिद ने बताया कि उन्हें गुलाब जामुन और पंजाबी खाना बहुत पसंद हैं।

सोनम कपूर ने पूछा ‘हे भगवान क्या करूं’

सोनम कपूर अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने कपड़ों, गहनों और लाइफस्टाइल की वजह से खबरों में रहती हैं। सोनम इन दिनों अपने रॉयल तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने आलीशान घर और राजकुमारी की तरफ पोज देती तस्वीरों को साझा किया है। अपनी तस्वीर को साझा करने के साथ उन्होंने लिखा, ‘हे भगवान क्या करूं।’

सोनम कपूर इन दिनों दिल्ली में अपने घर पर पति आनंद आहूजा के साथ हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने अपने आलीशान घर की कुछ तस्वीरें साझा की थीं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था। सोनम के घर के अंदर की ये तस्वीरें किसी महल से कम नहीं थीं। सोनम के अपने बेडरूम से लेकर किचन तक की कई तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करने के साथ उन्होंने लिखा, ‘हे भगवान क्या करूं।’