लॉकडाउन में लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह बार बार दी जा रही है। वहीं अब खबर आई है कि एक्ट्रेस अनीता राज लॉकडाउन के बीच घर में दोस्तो के साथ पार्टी कर रही थीं! इसको लेकर आस-पड़ोस के लोगों ने एक्ट्रेस के खिलाफ कंप्लेंट कर दी। एक्ट्रेस अनीता राज औऱ उनके पति सुनील हिंगोरानी पर लॉकडाउन तोड़ने का आरोप लगा।

अनीता और सुनील मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं। आरोप था कि एक्ट्रेस सोमवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ उनके घर में पार्टी कर रही थीं।  एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के बीच अपने घर में दोस्तों को बुलाया और ड्रिंक पार्टी की। यह बात सोसाइटी के लोगों को पता चल गई। खबरों के मुताबिक बिल्डिंग के वॉचमैन ने अनीता के पड़ोसियों को इस बारे में सूचना दी।

बाहर से सोसाइटी में आने पर पड़ोसी काफी नाराज हो गए। अपनी सुरक्षा की चिंता करते हुए उन्होंने पुलिस को खबर कर दी। शिकायत मिलते ही पुलिस अनीता के घर आ गई। इस बारे में उनसे पूछताछ भी की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिड डे के पास एक वीडियो है जिसमें अनीता और उनके हसबेंड वॉचमैन से इसी बात पर बहस करते दिख रहे हैं।

वहीं मिड डे से बातचीत में एक्ट्रेस अनीता राज ने बताया कि- ‘मेरे पति डॉक्टर हैं, उनके एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी आ पड़ी थी जिस वजह से वह हमारे घर आ गए थे। साथ में उनकी पत्नी भी थीं। मेरे पति उन्हें मना नहीं कर पाए। बाद में पुलिस भी घऱ आई औऱ गलत रिपोर्ट फाइल करने पर माफी मांगी। जैसी हालत है इन दिनों कोई पार्टी के बारे में कैसे सोच सकता है?’