कोरोना और लॉकडाउन ने कई एक्टर्स को सड़कोंं पर ला खड़ा कर दिया। कोई सामने आकर लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई तो कोई सब्जी और फल बेचने को मजबूर हो गया। इस बीच एक्टर जावेद हैदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वे सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं। एक्टर जावेद हैदर आमिर खान की फिल्म गुलाम में भी एक्टिंग कर चुके हैं।
जावेद हैदर का सब्जी बेचते हुए वीडियो एक्ट्रेस डॉली विंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टिकटॉक पर बने इस वीडियो में जावेद ‘दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे’ गाने पर लिपसिंक के साथ सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं। डॉली बिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ये एक अभिनेता है और आज जावेद हैदर सब्जी बेच रहे हैं। लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी के कारण कोई काम नहीं मिल रहा है।’
इसके साथ ही डॉली बिंद्रा ने इस बाबत अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘जावेद हैदर इंडिया में जन्मे हैं और साल 2009 में आई फिल्म Baabarr का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने जिनी और जूजू टीवी शो, साल 2017 में आई फिल्म लाइफ की ऐसी की तैसी में भी काम किया है।’ जावेद हैदर 90 के दशक में कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुके हैं। फिल्म ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’ में कादर खान के बेटे के रूप में भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा उन्हें आमिर खान की फिल्म गुलाम और बाबर में देखा गया था।
बता दें हाल ही में टीवी एक्टर राजेश करीर ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई थी। राजेश करीर मदद की अपील करते हुए रो पड़े थे। तब लोगों ने राजेश की काफी आर्थिक मदद की। वहीं कई टीवी एक्टर्स अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र कर चुके हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में 19 मार्च से शूटिंग बंद थी। जिसकी वजह उनके सामने आर्थिक संकट आ गई है। हालांकि तमाम फिल्म संगठनों ने शूटिंग से जुड़ी गाइडलाइन्स जारी होने के बाद कुछ टीवी शोज की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।