बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) लॉकडाउन के बीच अपने घर (बुढ़ाना) पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र सरकार से स्पेशल परमिशन पाने के बाद एक्टर अपने घर के लिए रवाना हुए थे। इस बीच एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वह इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। नवाजुद्दीन ने अपने ट्वीट में कहा- ‘हाल ही में छोटी बहन के चले जाने के बाद मेरी 71 साल की मां को भी Anxiety Attack आ रहे हैं। दो बार उनको ये अटैक आ चुके हैं।’

नवाज ने आगे कहा- ‘हम लोग स्टेट गवर्नमेंट के सारे इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो कर रहे हैं। सारी गाइडलाइन्स को मान रहे हैं। इस वक्त हम होम क्वॉरंटाइन पर हैं। मैं अपने होमटाउन बुढ़ाना पहुंच गया हूं। प्लीज आप भी अपने अपने घरों में रहिए और सेफ रहिए। ‘

नवाज के इस ट्वीट के फैंस उनके फैंस ने नवाज की फैमिली के लिए दुवाएं करना शुरू कर दिया।  फैंस नवाज को इस मुश्किल घड़ी में हौंसला देते और जल्द सब कुछ ठीक होने की कामना करते दिखे। एक यूजर ने कहा- भाई आप अपनी फैमिली की देखभाल कीजिए। मां का खयाल रखिए। तो किसी ने कहा- भगवान आपको इस मुश्किल वक्त से लड़ने की शक्ति दे। एक ने कहा- आपका मेंटल पीस और हेल्थ बनी रहे। आप और आपके परिवार की हेल्थ अच्छी बनी रहे।

बताते चलें इससे पहले खबर आई थी कि लॉकडाउन 4 के बीच नवाजुद्दीन मुंबई से ईद मनाने उत्तर प्रदेश की ओर निकल पड़े हैं।मुजफ्फरनगर (बुढ़ाना) में नवाजुद्दीन का पुश्तैनी घर है। बताया गया कि अपने पैतृक घर पहुंचे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कोराना टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसी के साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।