Lock Down: देश में लॉक डाउन की स्थिति में सब जहां हैं वही रह रहे हैं। कई लोग तो इस सिचुएशन में फंसे हुए हैं। एक्टर नफीसा अली सोड़ी इस वक्त गोवा में फंसी हुई हैं। उनके मुताबिक उनके पास खाने पीने का सामान औऱ उनकी दवा भी नहीं हैं।

63 साल की एक्ट्रेस ने बताया- ‘किराना की दुकानें पिछले 6 दिनों से बंद पड़ी हैं। मैं एक कैंसर सरवाइवर हूं। मुझे प्रॉपर फूड चाहिए होता है। मैं इस वक्त सिर्फ रूखा-सूखा कुछ कुछ खा रही हूं। यह खाते हुए मुझे काफी दिन हो गए हैं। यहां न कोई साग सब्जी है और न ही फल हैं। हम पूरी तरह से कट चुके हैं। मैं Morjim में हूं यहां लोगों की हालत बहुत खराब है। सिर्फ Panjim में ही हालात ठीक हैं।’

नफीसा ने आगे कहा कि उनका औऱ उनकी बेटी की फैमिली का यहां सिर्फ 10 दिन का रुकने का प्लान था। दिल्ली से वह जल्दी वहां पहुंच गई थीं। तो लॉकडाउन की वजह से हमें अपने ट्रिप को आगे बढ़ाना पड़ा। ऐसे में अब उनके पास उनकीदवाइयां भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा- मेरी बेटी के बच्चों के स्कूल बंद थे तो मेरी बेटी मेरी तबीयत को लेकर चिंता में थी। उसने कहा कि आप गोआ आजाओ। इसके बाद लॉक़ाउन हो गया। यहां सब कुछ बंद हो गया। अब मेरी सारी दवाइयां खत्म हो चुकी हैं। कुरियर सर्विस भी काम नहीं कर रही हैं। अब मेरे पास क्या ऑप्शन बचा? मैं कोई दवाई खा ही नहीं रही हूं। यह मेरी सेहत के लिए जरा भी सही नहीं। उन्होंने ये भी बताया कि आम दुकानों में ये दवाएं उप्लब्ध नहीं हैं। वह Panjim भी नहीं जा पा रही हैं।

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी भतीजी दीया नाइडू जो कि एक डांसर हैं, वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। वह इस वक्त बैंगलुरू में हैं। नफीसा ने बताया कि उनकी भतीजी स्विटजरलैंड से वापस लौटी थीं। जब उन्होंने अपना चैकअप कराया तो वह COVID-19 पॉजिटिव निकलीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उन्होंने रिकवरी कर ली है।