आरती सक्सेना

आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋत्विक रोशन, रणवीर सिंह जैसे कई कलाकार दर्शकों में लोकप्रिय हैं और उनका अपना प्रशंसक वर्ग है। लोगों को इन कलाकारों की फिल्मों का इंतजार रहता है। कई दफा ऐसा भी होता है जब कोई कलाकार अपनी भूमिका में इस गहराई तक डूब जाता है कि उसका असर उसकी मनस्थिति पर पड़ने लगता है। रणवीर सिंह द्वारा ‘पद््मावत’ में निभाया ‘खिलजी’ या ‘भूत’ में उर्मिला मातोंडकर का किरदार कुछ ऐसा ही था, जिसने उन पर असर छोड़ा।

पुरानी पीढ़ी के कलाकारों की तरह नई पीढ़ी के कलाकार भी अपने किरदारों पर खूब मेहनत करते नजर आते हैं ताकि किरदार को पूरी शिद्दत के साथ परदे पर पेश कर सकें। जरूरत पड़ती है तो ये कलाकार किरदार की जरूरत के मुताबिक अपना वजन घटाते या बढ़ाते भी नजर आते हैं। वे जानते हैं कि आज के दर्शक पहले से ज्यादा जागरूक हैं इसलिए अब उन्हें आसानी से बहलाया नहीं जा सकता और अगर अपने किरदार को यादगार बनाना है तो कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा।

शाहरुख बने पठान

आने वाली कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें अपने किरदारों को लेकर फिल्म सितारे खास मेहनत कर रहे हैं। यह तैयारी शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की है। जैसे कि बड़े बजट की फिल्म ‘पठान’ में अपने लुक पर शाहरुख खान विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दाढ़ी-मूंछ बढ़ाई है और अपने फिजिक पर भी ध्यान दिया है। शाहरुख को फिल्म में जॉन अब्राहम से टकराना है, जो विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। जॉन ने भी इस भूमिका के लिए 13 किलो वजन बढ़ाया है। ‘धूम’ के बाद जॉन अपने इस किरदार को चुनौती की तरह ले रहे हैं।

दीपिका पाडुकोन भी इस फिल्म में अपने किरदार के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। निर्माता आदित्य चोपड़ा ‘पठान’ को यादगार फिल्म बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर अक्षय कुमार ने ‘पृथ्वीराज’ में शीर्षक भूमिका निभाने के लिए धनुष चलाने और तलवारबाजी का खास प्रशिक्षण लिया है। पृथ्वीराज की भूमिका में शारीरिक तौर पर फिट दिखने के लिए अक्षय ने लगातार एक्सरसाइज की है। फिल्म इस साल दीपावली पर रिलीज की जाने वाली है।

आमिर-सलमान बने सरदार

इस साल क्रिसमस पर आमिर खान तीन साल बाद अपने प्रशसकों के सामने ‘लाल सिंह चड्ढा’ से एक अलग ही गेटअप में नजर आएंगे। यह हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है। हॉलीवुड स्टूडियो पैरामाउंट पिक्चर्स और वायकॉम 18 के साथ मिलकर आमिर खान इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। आमिर ने फिल्म के लिए 20 किलो वजन कम किया है और दाढ़ी-मूंछ लगा कर सरदार का भेष धरा है। 20 साल पहले इस फिल्म की पटकथा अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने लिखी थी।

अपने किरदार के साथ फिल्म को खास लुक देने के लिए आमिर खान ने देश के पंजाब, राजस्थान, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल जैसे कई प्रदेशों में जाकर इसकी शूटिंग की है।नवोदित हीरो आयुश शर्मा सलमान खान के साथ फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ में नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर खास काम किया है। इस फिल्म में सलमान खान पगड़ी बांधे सरदार के गेटअप में नजर आएंगे।

संजय दत्त ने फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लिए न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी काफी तैयारी की है। वह फिल्म में मुख्य खलनायक अधीरा की भूमिका कर रहे हैं और इसके लिए उनका खौफनाक गेटअप तैयार किया गया है। उनका मेकअप करने के लिए लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता था। दत्त बहुत शिद्दत से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। विकी कौशल फिल्म ‘सरदार उधमसिंह’ के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी उधमसिंह के किरदार को निभाने के लिए विकी ने 13 किलो वजन कम कर अपने लुक में भी काफी बदलाव किया।

हीरोइनें भी पीछे नहीं

अपने किरदारों को यादगार बनाने के लिए अभिनेत्रियां भी कम मेहनत नहीं कर रही हैं। जयललिता पर बनी फिल्म ‘थलाइवी’ में छरहरी कंगना रानौत को मांसल नजर आना था जिसके लिए उन्होंने हारमोन्स पिल्स का सहारा लिया। कंगना का खास मेकअप करने के लिए हॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट जेसन कार्लिस को मुंबई बुलाया गया था।

कंगना ने जयललिता के किरदार को सजीव बनाने के लिए भरतनाट्यम भी सीखा। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट दबंग माफिया डॉन बनी नजर आएंगी। आलिया के कोच सोहराव खुषरूहाशी के अनुसार आलिया पिछले साल से गंगूबाई के किरदार के लिए उनसे फिजिक बनाने ट्रेनिंग ले रही हैं।