संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने साल 2023 में ‘एनिमल’ (Animal) के रूप में ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। इस फिल्म को खूब को खूब पसंद किया गया है। फिल्म ने 900 करोड़ से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
यह फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल तो रही, लेकिन विवादों में भी छाई रही। लोगों ने इसे महिलाओं के खिलाफ बताया था। वहीं दूसरी तरफ ‘एनिमल’ के कुछ डायलॉग को लेकर खूब बवाल भी मचा। इसके अलावा फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर भी काफी बातें सामने आईं।
फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर लगातार सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। संदीप रेड्डी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) के साथ भी ऐसा ही हुआ था। अब हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्मों की एंडिंग को लेकर खुलकर बात की। और उन्होंने कहा कि लोगों के अपने पर्सनल एजेंडा के चलते उन्हें क्लाइमेक्स पसंद नहीं आया है।
संदीप वांगा ने क्या कहा
संदीप रेड्डी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि “फिल्मों में लोग बस हीरो को क्लाइमेक्स में लेक्चर देते हुए देखना चाहते हैं। उसे स्क्रीन पर यह स्वीकार करना चाहिए कि जो कुछ भी किया गया वह गलत था। हीरो को अंत में स्वीकार करना चाहिए कि उसने जो भी किया वह गलत है। जब लोग ऐसा देखते हैं तो ही वो संतुष्ट होते हैं। ‘कबीर सिंह’ के वक्त लोगों का सोचना था कि, कबीर यह एक्सेप्ट कर ले कि वो गलत था और आखिर में उसे प्रीति नहीं मिलनी चाहिए थी। ‘एनिमल’ में भी लोग ऐसा ही कुछ होता देखना चाहते थे। पिता की मौत हो जाएगी, पत्नी छोड़ कर चली जाए और उसकी हेल्थ खराब हो जाए। ये सब लोग देखना चाहते थे। आपको क्या चाहिए, कि मैं क्लाइमेक्स में मार दूं हीरो को? ऐसा कुछ नहीं हुआ इसलिए लोगों को फिल्म का एंड पसंद नहीं आया। अगर लोगों को मन मुताबिक क्लाइमेक्स नहीं मिलता है तो उन्हें कोई फिल्म पसंद नहीं आती। वहीं फिल्म देखने के बीच में जब पर्सनल एजेंडा आ जाता है, तब भी लोगों को कोई भी किरदार बोरिंग लगने लगता है।”
‘एनिमल’ की कास्ट
बता दें कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और बॉबी देओल मुख्य किरदार में थे। फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 563.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब तक इसका टोटल कलेक्शन 917.76 बताया जाता है।