बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ समय से फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। जिन फिल्मों की कहानी में दर्शकों को दम नजर आ रहा है वो फिल्में छप्परफाड़ कारोबार करती जा रही हैं। हाल ही में पठान, जवान, गदर 2 और जेलर जैसी फिल्मों की बंपर कमाई की हैं।

अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। थलापति विजय की फिल्म लियो इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। दर्शक इस तमिल फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। लियो की रिलीज का आज 7वां दिन है और इसकी साथ विजय की फिल्म के छठे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

पहले दिन से लेकर अब तक लियो की शानदार कलेक्शन का सिलसिला लगातार जारी है। दशहरे का भी लियो को बहुत फायदा हुआ है। फिल्म ने छठे दिन भी शानदार कलेक्शन किया है। छह दिन में ही फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है।

लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्श

थलापति विजय की फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने छठे दिन 32.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसमें तमिल में 27 करोड़, तेलुगू में 2.9 करोड़ और हिंदी में 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 249.55 करोड़ हो गया है। वहीं फिल्म ने पांचवे दिन लगभग 35.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि चौथे दिन फिल्म ने 41.55 करोड़ रुपये की कमाई थी। वहीं फिल्म का ओपनिंग डे से अब तक कलेक्श कुछ इस प्रकार है।

Day 1- 64.8 करोड़
Day 2- 35.25 करोड़
Day 3- 39.8 करोड़
Day 4- 41.55 करोड़
Day 5- 35.19 करोड़
Day 6- 32.45 करोड़
कुल- 249.55 करोड़

इन फिल्मों को दी टक्कर

बता दें कि 19 अक्टूबर को ‘लियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस दौरान लियो के सामने कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार की ‘घोस्ट’, नंदमुरि बालाकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’, 20 अक्टूबर को रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत और यारियां’ जैसी फिल्मों की कड़ी चुनौती रही। लेकिन इस फिल्म ने सभी को कड़ी टक्कर दी और इन फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। फिल्म लियो की बात करें तो थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। संजय दत्त ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है. इस फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है।