Thalapathy Vijay Leo Box Office Collection day 3: दशहरा वीक में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने के लिए मिला है। एक साथ तीन फिल्मों को रिलीज किया गया है। इसमें साउथ एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की ‘लियो’ (Leo), टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ और रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ है, जिसे रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर विजय का बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है। ‘लियो’ की आंधी में ‘गणपत’ और ‘टाइगर नागेश्वर राव’ लापता हो गई है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा…

थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ को 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके साथ ही फिल्म ‘गणपत’ को 20 अक्टूबर और रवि तेजा की मूवी ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को रिलीज किया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों में बाजी विजय मार ले गए हैं। उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने भारत में पहले दिन 140.05 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, रिलीज के तीसरे दिन यानी कि रविवार को इसने 40 करोड़ का कलेक्शन किया है हालांकि, अभी ये आंकड़े शुरुआती हैं। इसमें बदलाव हो सकते हैं। दुनियाभर में इसका कुल कलेक्शन 212.7 करोड़ पहुंच गया है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को टक्कर देने के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि ‘लियो’ ने पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है। ओवरसीज ओपनिंग डे पर 140 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर नंबर वन पर आ गई है। विजय की फिल्म इंडिया में 150 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है।

फीकी पड़ी ‘गणपत’ और ‘टाइगर नागेश्वर राव’

वहीं, अगर इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ और रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की बात के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रवि तेजा की फिल्म ने तीसरे दिन यानी की रविवार को 4 करोड़ का कलेक्शन किया है हालांकि, अभी ये आंकड़े शुरुआती हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.66 करोड़ हो गया है। इसने पहले दिन 6.55 करोड़ (हिंदी- 6.35 करोड़) और दूसरे दिन 4.13 करोड़ (हिंदी- 3.95 करोड़) का बिजनेस किया था।

इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ का बजट 100-150 करोड़ का बताया जा रहा है। फिल्म का निर्माण बड़े स्केल पर किया गया लेकिन, ये बॉक्स ऑफिस पर फुस निकली। इसे लोगों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था। फिल्म की रफ्तार पहले दिन से ही धीमी रही है। इसने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़ और तीसरे दिन यानी कि रविवार को भी 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 7 करोड़ के करीब पहुंच गया। इसके बजट के आगे इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ भी नहीं है जबकि इससे अच्छा प्रदर्शन रवि तेजा की फिल्म कर रही है, जिसका बजट 50 करोड़ है।